Monday, May 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाथी के झुंड ने मासूम बच्ची को कुचला मौत

हाथी के झुंड ने मासूम बच्ची को कुचला मौत

innocent-girl-crushed-to-death-by-elephant-herd

हाथी के झुंड ने मासूम बच्ची को कुचला मौत 

बभनी /सोनभद्र

छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुंड मैं से एक हाथी ने बच्ची को अपनी सूंड से पटक कर मार डाला।
छत्तीसगढ़ जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुंड ने सोनभद्र के भवानी इलाके मैं रविवार को बीरपुर थाना क्षेत्र तथा तथा जरहां वन रेंज के नेमना  गांव में जमकर उत्पात मचाया,

यह भी पढ़े >> डबल मर्डर से फिर थर्राया बेल्हा 

वही हाथियों के झुंड ने किसानों के घरों और फसलों तक को तबाह कर डाला आपको बता दें कि हाथियों के झुंड ने रविवार को रात बीज पुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव निवासी जगजीवन राम के घर की दीवार तोड़ दी , घर के अंदर परिवार वाले निकलकर बाहर भागने लगे,

>>> ट्रेक्टर से दबकर मासूम की मौत 

वहीं पर घर में रखे मक्के को हाथी खाने लगे यह सब देखकर घरवाले बदहवास सा हल्ला गुहार करते हुए भागने लगे तभी जगजीवन राम की 7 साल की मासूम बच्ची सुनैना को एक हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,

हाथियों के झुंड के आने से गांव वाले काफी दहशत में हो गए थे, हाथियों के झुंड ने घर की दीवार फसल ,पेड़ पौधे ,जो भी उनके रास्ते में पड़ा सब को तोड़ डाला।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments