Thursday, November 7, 2024
Homeभारतएक देश  जहां जेलों में नहीं है कैदी

एक देश  जहां जेलों में नहीं है कैदी

A country where prisoners are not in jails

एक देश  जहां जेलों में नहीं है कैदी

नीदरलैंड

दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश हैं, जहां पर अपराधियों को जेल में रखने तक जगह नहीं है।  लेकिन आपको हम एक ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं कि जहां अपराध नाम मात्र के बराबर है।  दुनिया में एक देश नीदरलैंड है।  जहां पर अपराध बहुत कम देखे जाते हैं, तथा यहां के नियम और कानून में भी बहुत सारे बदलाव हैं ,

आपको बता दें कि जब इस देश का कोई व्यक्ति किसी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तो उसे सामाजिक कार्य और जुर्माने की रकम अदा करने की सजा दी जाती है।  और कोशिश रहती है कि कोई अपराधी जब कोई अपराध करे तो उसे इस प्रकार की सजा दी जाए कि वह अपने आपको एक अच्छा इंसान बनाने में सफल हो और और पश्चाताप करने के लिए उसे समय मिले।

यह भी पढ़े>> शूटर ने बुरका पहनकर कोर्ट में किया सरेंडर 

यहां के जेलों में ऐसा कानून है कि जब कोई व्यक्ति जेल के अंदर जाता है तो उसे बहुत जल्द बाहर निकाल कर समाज के कार्यों में जोड़ने की कोशिश रहती है कुछ समय पहले यह बात उभर कर आई है कि यहां पर एक लाख की आबादी पर 61 लोग ही अपराध करते हैं ,

इसे भी  पढ़े >>> अधिकारियो ने पटाखा गोदामों का किया निरिक्षण 

पर जो लोग अपराध करते हैं उनका अपराध इतना गंभीर नहीं रहता है कि उन्हें फांसी जैसी सजा दी जाए आपको बता दें कि नीदरलैंड देश में काफी जेल ऐसी है कि जहां पर कोई अपराधी है ही नहीं इसी के चलते वहां पर बहुत सारी जेलों को बंद ही कर दिया गया है।

आपको बता दें कि एक दिलचस्प बात यह है कि यहां पर वह अपनी जेलों को दूसरे देश की कैदियों को रखने के लिए किराए पर भी देते हैं ।

ब्यूरो रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments