pratapgarh-news/Protest-against-the-arrest-of-Arnav-Goswami-in-Pratapgarh
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ ने लोकतंत्र की हत्या व पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन , राष्ट्रपति शासन की मांग हेतु सौपा ज्ञापन
प्रतापगढ़(पी.एम.ए.)
विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी प्रतापगढ के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर 2020 बुधवार को जिला क्लेट्रेक्ट परिसर में
महाराष्ट्र सरकार के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया गया तथा माननीय राज्यपाल महोदय महाराष्ट्र जी को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के माध्यम से अर्णब गोस्वामी जी को जल्द से जल्द रिहा करने व महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई ,
धरने में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ कोरोना निर्देशों के अनुसार मास्क व उचित दूरी के अनुसार थी, धरने में समूचा क्लेट्रेक्ट परिसर भारत माता की जय , लोकतंत्र की हत्या बन्द करो महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारो से गुंजायमान हो गया सर्वप्रथम विभाग सयोंजक शिवम पांडेय जी ने सबोंधन करते हुए कहा कि जो पीढ़ी इंदिरा जी का आपातकाल नही देख पाई है उनके लिए उद्धव जी व सोनिया जी के सरकार का आपातकाल 2 है जहाँ प्रेस भी जेल के कटघरे में है।
आंचल सिंह जी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की जा रही है जो निंदनीय है, जिला सयोंजक सुधांशु रंजन जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कश्मीर से कन्याकुमारी तक अन्याय का विरोध कर रहे है।
प्रभोजोत कौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षा क्षेत्र के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अन्याय के विरोध में मुखर रहते है, सदर तहसील सयोंजक अतिथि जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिस काम को भी करने को ठान लेते है उसे पूरा किये बिना रुकते नही है , पट्टी तहसील सयोंजक शुभम सिंह जी ने कहा कि हम चरैवेति चरैवेति के मंत्र पर चलने वाले छात्र संगठन है महाराष्ट्र सरकार को होश में आ जाना चाहिए क्योंकि सत्ता स्थाई नहीं होती है। नगर मंत्री रमेश पटेल ने कहा कि सरकारों को यह लाइन याद रखनी चाहिए कि उठ जाग समय के रथ का घर घर नाथ सुनो सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
यह भी पढ़े >> चचेरे भाई को गोली मरने वाला गिरफ्तार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ इकाई के द्वारा महाराष्ट्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करता है वह आपातकाल जैसी स्थिति को समाप्त करते हुए लोकतंत्र का सम्मान करें वह जनता द्वारा उनको स्पष्ट जनादेश भी नहीं दिया गया था। किंतु जोड़-तोड़ की सरकार बनाकर महाराष्ट्र की जनता के साथ जो गलत काम उन्होंने किया है ऐसे में लोकतंत्र की हत्या व मीडिया बंधुओं गिरफ्तारी अत्यंत ही निंदनीय है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ काशी प्रांत इस यह घटना की निंदा करता है।
इसे भी पढ़े >>>बहन ने सगे भाई को मारी गोली
एवं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन अर्णव गोस्वामी जी को रिहा किए जाने की मांग करता है उक्त कार्यक्रम में सुमित गुप्ता नगर मंत्री रानीगंज अनुज पाल मोहन पाल शुभम सिंह हर्ष सिंह मनोज प्रभु जोत कौर आंचल सिंह अविनाश मिश्रा अविनाश सरोज अतिथि शर्मा विपिन दुबे मोनू दुबे निखिल मिश्रा सुधांशु रंजन मिश्रा रमेश सिंह पटेल शिवम पांडे मनोज यादव अमन त्रिपाठी दुर्गेश मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रामलाल सरोज