21000 दीपों से जगमगा उठा तामेश्वर नाथ धाम
दीपदान का यह कार्यक्रम है पूरे देश को समर्पित -वैभव चतुर्वेदी
• काशी के विद्वानों द्वारा हुआ 55 मिनट का भव्य महा आरती
अभय नाथ दूबे
संतकबीर नगर( पी एम ए) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में तामेश्वर नाथ धाम में 21000 दियो का भव्य महा दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें काशी के प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा महाआरती का भव्यतम रूप से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक वैभव चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम तामेश्वर बाबा का विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चन किया।तथा अपने हाथों से पाँच दिपों का जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
21 हजार दीपोत्सव के तदपश्चात काशी के विद्धान दिनेश शंकर दूबे सीताराम पाठक आयुष पाठक राम मणी शर्मा दिपक झां अनुज पाण्डेय शिव सागर दिक्षित के द्वारा भजन,शेख,वादक,अगरबत्ती,गुगुल,दीप आरती ,कपूर आरती,रूमाल ,पंखा,चवर,शंख,वादक,भजन के साथ भव्य महाआरती जयकारा का किया गया। इस अवसर पर वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित है। ऐसा कार्यक्रम हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इस स्वदेशी दीपावली में पहला दीपक स्वदेश के नाम, दूसरा दीपक जवानों के नाम, तीसरा दीपक अन्नदाता के नाम, चौथा दीपक कोरोना वारियर्स के नाम,
यह भी पढ़े >> किराने की दुकान का दरवाजा तोड़ लाखो की चोरी
पांचवा दीपक राम मंदिर के नाम समर्पित किया गया | कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दिग्पाल पाल नाथनगर मेहदावल विधायक के छोटे भाई राजेश कुमार चतुर्वेदी विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह छात्रा प्रमुख प्रो. उमा श्रीवास्तव की उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम पर विद्यार्थी परिषद का यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिससे देश समाज मे एक संदेश जाएगा। प्रदेश मंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि तामेश्वर नाथ धाम एक ऐतिहासिक धरा है। जिला संगठन मंत्री अंकुर पाल ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता समाज सेवी वैभव चतुर्वेदी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ के अथक प्रयास से सम्भव हो पाया है।
इसे भी पढ़े >>>गोकशी करने जा रहे चार गिरफ्तार
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हजारों माताओं बहनों ,भाइयों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर बाबा भोले नाथ के दरवार में भव्य महा आरती में भाग लिया ।कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ऋषि ,विजय राय अजय सिंह , प्रदेश सह मंत्री अजय दूबे विश्वजीत गोस्वामी, गोविंद कुमार भट्ट, माधवेन्द्र तिवारी, गोपाल कुमार भट्ट, रितेश श्रीवास्तव | हर्ष सिंह रतन सिंह, अनुराग उपाध्याय, विवेक चौधरी,अभिषेक जायसवाल, सचिन गोस्वामी, अतुल उपाध्याय, सौरभ श्रीवास्तव, विनय गोस्वामी, रवि सिंह ,प्रदीप सिंह,रविशंकर आर्दश शुक्ला आदि लोग रहे |
रिपोर्ट – रामलाल सरोज