Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशशहीदों के नाम एक दीप जलाने का लें संकल्प

शहीदों के नाम एक दीप जलाने का लें संकल्प

pratapgarh-news/Resolve-to-light-a-lamp-in-the-name-of-martyrs

शहीदों के नाम एक दीप जलाने का लें संकल्प : श्याम लाल विश्वकर्मा

shaidon ke deepak विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर में आयोजित हुआ एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम

कुंडा, प्रतापगढ़ । नगर पंचायत मानिकपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर गुरुवार की शाम विश्वकर्मा समाज द्वारा धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें शहीदों के प्रति लोगों की भावना को जोड़ने के लिए मंदिर परिसर में हजारों दीप जलाए गए। इस दौरान भारत माता की जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा।

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने दीप जलाने के साथ ही देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। एक साथ हजारों दीप से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा । विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा ने आम आवाम से शहीदों के नाम एक दीप जलाकर उन्हें नमन करने की अपील करते हुए कहा कि वीर सैनिकों की बदौलत ही हम अमन और चैन के साथ दीपावली मनाते हैं, देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम एक दीप जलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

यह भी पढ़े >> संदिग्ध दशा में गौशाला में हुई तीन गायों की मौत 

उन्होंने कहा कि अगर पूरा देश भारतीय सेना के जवानों के लिए दीपावली पर्व पर एक दीप जला कर दुआएं करेगा तो सीमा पर जवानों की रक्षा ईश्वर जरूर करेंगे। मंदिर अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा ने कहा कि देश के सजग प्रहरियों के चलते ही हमारे आत्म सम्मान की रक्षा होती है। देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को ऐसे अवसरों पर जरुर याद करना चाहिए।

इसे भी पढ़े >>> घर में खड़े टैंकर से बरामद किया गया 6 लाख का गांजा 

इसलिए दीपावली पर्व पर सभी लोग निश्चित रूप से एक दीप शहीदों के नाम जलाएं । उन्होंने कहा कि दीपावली में शहीदों के नाम दीप जलाकर हम उनके परिवार को संबल प्रदान कर सकते हैं। इसके पूर्व पंडित जगदेव प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कराया । इस मौके पर बड़कू विश्वकर्मा, छेदी लाल विश्वकर्मा, फूलचंद विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, दिलीप साहू, वीरेंद्र विश्वकर्मा, दरोगा विश्वकर्मा, रामसंत विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

 अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments