Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रयागराजकार में लगी आग तीन जिंदा जले

कार में लगी आग तीन जिंदा जले

prayagraj-news/car-me-lagi-aag-teen-jinda-jale

कार में लगी आग तीन जिंदा जले

प्रयागराज /कोरांव

मंगलवार की रात हादसे में कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए यह हादसा तब हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई ।
आपको बता दें कि वैवाहिक कार्यक्रम में जाते वक्त उसमें सवार ठेकेदार अनिल सिंह ड्राइवर पिंटू भारती और उसकी पत्नी स्वाति की मौत हो गई। तीनों की लाश इस तरह से जल गई थी कि किसी की ठीक तरह से पहचान नहीं हो पा रही थी स्थानीय पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नंबर से पता करके मरने वालों के सुराग का पता लगाया ।

प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र में जवाइन नहर के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जाकर टकरा गई उसमें बैठे लोगों की चीख पुकार तक किसी ने सुन नहीं पाई रात भर गाड़ी में बैठे लोग जलते रहे सुबह आसपास के लोग जब सड़क की तरफ गए तो देखा कि एक वैगनआर गाड़ी पूरी तरह से पेड़ से टकराई हुई जल चुकी थी, और नजदीक से जाकर देखा तो उसमें तीन लोग जली हालत में दिखे।

यह  भी  पढ़े >>फेफड़े निकालकर मासूम की हत्या 

लोगों ने इलाकाई पुलिस को खबर की तो इलाकाई पुलिस फौरन वहां पहुंचकर घटना का जायजा लिया और गाड़ी के चेसिस नंबर के जरिए पुलिस ने जानकारी पता की तो गाड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी अनिल सिंह 32 पुत्र अमृतलाल सिंह की पहचान की तथा गाड़ी में बैठे उसी के ही गांव का ड्राइवर पिंटू 27 तथा उसकी पत्नी 25 तीनों कार में सवार थे।

उनके परिजनों से बात करने पर पता चला कि यह तीनों कहीं वैवाहिक कार्यक्रम में जाने की बात कह कर रात्रि लगभग 10:00 बजे घर से निकले हुए थे सूचना मिलने पर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था ।

शिव कुमार पाल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments