Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजेल  के कमरे में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी

जेल  के कमरे में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी

जेल  के कमरे में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी हुई गिरफ्तार अब्बास अंसारी से प्रतिदिन लगभग तीन-चार घंटे मिलती थी और बाहर से ताला लगा रहता था |  जेलर समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड

Abbas Ansari’s wife found in jail room,chitrakut news,banda news,abbabs ki khabr,nikhat bano

चित्रकूट _– आपको पता दे कि  चित्रकूट से इस समय बहुत बड़ी खबर आ रही है जहां पर जेल के अंदर माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास को रखा गया था वहां पर उसी कमरे में अब्बास की पत्नी निखत को कमरे से पकड़ा गया है |  एक गुप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचे डीएम और कप्तान ने खुद जेल में छापा मारा |

जेल में छापा पड़ते  ही चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, किसी को कुछ भी नहीं पता चल रहा था लेकिन अब्बास की पत्नी ऑफिस के बगल  कमरे से मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कप्तान और डीएम ने खुद अब्बास की कमरे का ताला खुलवाया, तो उसमें देखा कि निखत पहले से ही थी|

सूचना के मुताबिक अब्बास की पत्नी निखत लगभग हर दिन जेल में अब्बास से 3 से चार घंटे मुलाकात करती थी, मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने निखत को गिरफ्तार कर लिया|  इस मामले को लेकर डिप्टी जेलर,जेलर तथा इनके साथ सात  जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है|  तथा शासन को सुपरिटेंडेंट के सस्पेंशन के लिए पत्र भी लिखा गया है | मीडिया के पूछताछ के दौरान चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि किसी गुप्त सूचना के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि जेल में बंद संवेदनशील कैदी अब्बास से उसकी पत्नी अवैध तरीके से हर दिन मुलाकात करती थी |  मुखबिर की सूचना के बाद डीएम ,पुलिस अधीक्षक के साथ जेल में छापा मारा,जहां पर अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला |  अब्बास के ना मिलने पर एक-एक कमरे की तलाशी ली जाने लगी तो वहां देखा गया कि एक कमरे में बाहर से ताला लगा था शंका बस डीएम ने उस कमरे का ताला खुलवाया तो अंदर अब्बास की पत्नी कमरे में मिली, क्योंकि जेल कर्मियों को शायद भनक लग गई थी तो उन लोगों ने अब्बास को कुछ देर पहले ही कमरे से बाहर निकाल दिया था, आपको बता दें कि  अब्बास अंसारी मनी लांड्रिंग केस में वर्ष 2022 से चित्रकूट की जेल में बंद है |

प्रयागराज डीआईजी को सौंपी गई जांच

आपको बता दें कि  प्रयागराज डीआईजी को इस मामले में जांच सौंपी गई है, और जेलर समेत सात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है बात करने पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि निखत की तलाशी ली गई तो निखत की बाइक से दो मोबाइल फोन तथा रियाल सऊदी अरब की करेंसी भी बरामद हुई है |  पूछताछ के दौरान निखत ने बताया कि वह मुलाकात करने आई है,लेकिन जांच में जो मुलाकात का रजिस्टर था उसमें निखत का सिग्नेचर नहीं था |  इससे पता चलता है कि वह अवैध तरीके से मुलाकात करने पहुंची थी ,इस मामले में रगोली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में सुभाष सभा से विधायक अब्बास अंसारी तथा उसकी पत्नी और जेलर अशोक सागर के साथ डिप्टी जेलर सुशील कुमार और ड्राइवर नियाज,कांस्टेबल जगमोहन समेत अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कराया |

गृह विभाग के आदेश पर डीआईजी जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है इस मामले में पढ़िए क्या लिखा गया है पुलिस की तरफ से श्याम देवी सिंह चौकी प्रभारी रगोली में एफ आई आर दर्ज कराई और उसमें लिखा गया था कि मैं अपनी चौकी पर उपस्थित था तभी मुखबिर की सूचना के अनुसार पता चला कि चित्रकूट की जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से सुबह लगभग 12:00 बजे जेल में आती हैं |

और लगभग 3 से 4 घंटे जेल के अंदर ही रहती है और फिर चली जाती है अब्बास की पत्नी से मिलने के लिए कोई रोक-टोक नहीं रहती जानकारी के मुताबिक पता चला कि अब्बास की पत्नी कि मोबाइल से अब्बास हर दिन गवाहों को डराया धमकाया भी जाता था और रंगदारी भी वसूली जाती थी इस काम को लेकर अब्बास की पत्नी जेल कर्मचारियों को पैसा तो था उपहार भी भेंट करती थी |

पता चला कि निखत उसको भगाने की साजिश भी रच रही थी जैसे ही मुखबिर की सूचना मिली तो सीनियर अफसरों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तथा डीएम शादी वर्दी  में प्राइवेट वाहन से जेल के अंदर पहुंच गए जेल के अंदर जांच शुरू की गई,हम सभी लोगों ने जब अब्बास की बैरक की तरफ गए तो वहां पर अब्बास नहीं मिला और इस मामले पर जेल कर्मी भी कुछ जवाब नहीं दे पा रहे थे , डीएम और एसएसपी जब जेल कर्मी से कड़ाई से पूछा तो उसने सारा बयान सामने कर दिया  बताया कि अब्बास अभी कुछ देर पहले ही अपनी पत्नी को लेकर ऑफिस के बगल वाले कमरे में गया हुआ था|

लेकिन वह कमरा बंद था जब उस कमरे का ताला खुलवाया तो वहां पर मौजूद मिली लेकिन शायद भनक लगते ही जेल कर्मियों ने अब्बास को उस कमरे से बाहर कर दिया था, जिसके बाद निखत बानो की बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से सऊदी अरब की करेंसी रियाल तथा उसके साथ दो मोबाइल फोन बरामद हुई |  जिसके बाद पुलिस वालों ने निखत  से मोबाइल मांगा तो निखत  उसमें से कुछ डिलीट करने लगी और जब पुलिस वालों ने उससे यह सब करने से मना किया तो उसने कहा कि उसका परिणाम भी तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा |

इस मामले में निखत का ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया क्योंकि इस साजिश में शामिल था निखत उस मोबाइल का पासवर्ड भी नहीं दे रही थी |  क्योंकि अब्बास इसी फोन से गवाहों को जान से मारने की धमकी तथा परिवार वालों को मार डालने की धमकी देता था |

ब्यूरो रिपोर्ट चित्रकूट 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments