Tuesday, February 11, 2025
Homeआगरा9 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत

9 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत

sadak hadsa me 9 ki mautagara-news-9-people-died-in-a-horrific-road-accident

9 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत

आगरा नेशनल हाईवे पर एत्मादपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे साइड में आ रहे सामने कंटेनर से जा टकराई जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा घायलों का इलाज यस एन के इमरजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है ।

आगरा

आगरा नेशनल हाईवे 19 पर प्राप्त जानकारी मिली कि एत्मादपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे दिशा में चली गई और दूसरे दिशा से आ रहे कंटेनर से जा टकराई कंटेनर स्कॉर्पियो को धकेल ता हुआ काफी दूर ले गया इसी दौरान हल्ला गुहार सुनकर काफी भीड़ जमा हो गई । स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए । चारों तरफ चीख-पुकार मच गई यह घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास की है ।

सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार लोग बिहार प्रांत के गया के रहने वाले थे । यह हादसा लगभग सुबह 5:00 बजे हुआ अचानक से स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई स्कॉर्पियो के बेकाबू होने का कारण फिलहाल नहीं पता चल सका स्कॉर्पियो दूसरे डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी साइड चली गई थी । जहां पर सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई या कंटेनर रामबाग की तरफ से आ रहा था ।

यह भी देखे >> प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसा जगह जहाँ होती है सब की मुरादें पूरी 

>>> प्रधान ने खा लिया आवास का पैसा देखे पूरी रिपोर्ट 

स्कॉर्पियो में टक्कर लगने के बाद कंटेनर का चालक व क्लीनर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए । कार में फंसे लोगों की लाशों को देखकर राहगीरों और मौजूद भीड़ के रूह कांप गई ,सभी लोगों के मुंह से हाय तोबा ही निकल रही थी । कंटेनर में स्कॉर्पियो इस कदर फंस गई थी कि स्कॉर्पियो काट काट कर उसमें फंसे लोगों के शव को निकालने का कार्य किया जा रहा था ।

ब्यूरो रिपोर्ट आगरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments