अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
rendigarapur news,pratapgarh news,pratapgarh news today,hindi news pratapgarh,up pratapgrah news,
पट्टी तहसील क्षेत्र के रेडीगारापुर ग्राम सभा में देश की अखंडता के नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके आयोजक युवा शक्ति के अध्यक्ष आनंद अंगद पाण्डेय दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कृष्ण नारायण पांडे पूर्व प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ प्रतियोगिता के विजेता रहे क्रमश नीरज पाल प्रथम गोल्ड कलर शुभम गॉड द्वितीय सिल्वर कलर मेडल रोहित मौर्य तृतीय कांस्य कलर मेडल थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि पूरे बंशीधर रमाशंकर तिवारी तथा प्रधान प्रतिनिधि रेडीगारापुर शेर बहादुर यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आसपुर देवसरा राकेश सिंह पूर्व कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रकाश राहुल पांडे अश्विनी पांडे हिमांशु तिवारी आकाश सिंह अमित पांडे सोनू पांडे रवि शंकर पांडे विनय पांडे विवेक सरोज प्रधान गोविंदपुर लालमणि सरोज कांस्टेबल नीरज पटेल कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को युवा नेता नरेंद्र पांडे ने मिष्ठान खिलाकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया।
अन्य खबरे >>>जिले में बंटा 159 करोड़ का लोन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के संयोजक विधिक सेवा प्राधिकरण के राम प्रकाश पाण्डेय ने लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता से संबंधित पंपलेट का वितरण करते हुए निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
यह भी पढ़े >>>कड़े संघर्ष के बाद आरसी यादव को मिली टीजीटी में सफलता