Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतअनुप्रिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भरी हुंकार | Apana Dal

अनुप्रिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भरी हुंकार | Apana Dal

अनुप्रिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भरी हुंकार | अपना दल

Apana Dal, apana dal news, hindi news, breaking news, latest news, political news, news update

दिनाक 12/10/2021 को अपना दल(एस)की मासिक बैठक देवकली लाँन प्रतापगढ़ में संम्पन हुई , बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी ने किया व संचालन डॉ हरिशंकर पुष्पाकर जी ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र पाल राष्ट्रीय महासचिव जी रहे।

जिलाध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी अपने संम्बोधन कहा 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक यशकायी डॉ० सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा, और आप सभी को अवगत कराना चाहता हूँ कि निश्चित रूप में 2022 का चुनाव अपना दल एस मजबूती से लड़ने जा रहा है जिसके तहत पूरे जनपद में सदस्यता अभियान बहुत तेजी से चल रहा है
श्री राजीव गुप्ता (प्रदेश सचिव व्यापार मंच ) जी ने कहा 2022 का चुनाव बहुत नजदीक आ गया है हमे बूथ स्तर पर अपनी ताकत को और अधिक मजबूत करना है जिससे 2022 में बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को और अधिक मजबूत कर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाना है।

श्री जीतलाल जी ने कहा हमे अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का विचारों को जन जन तक पहुचना है। सदर विधायक श्री राजकुमार पाल जी ने कहा 2022 चुनाव का बिगुल बजा चुका है हमे अब पूरी ताकत से जुट जाना है
श्री राजेन्द्र पाल जी ने कहा अपना दल एस एक विकल्प के रूप ने जनता की आवाज बन चुका है
आंसू सिंह की व्यापार मंच का जिलाउपाध्यक्ष बनाया गया।

Apana Dal News

और भारी संख्या में लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की जिसमे मुख्य रुप से आलोक पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय महेश दुवे, सुरेंद्र प्रजापति शुभंसु बरनवाल आदि लोगो ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की श्री राजेन्द्र पाल राष्ट्रीय महा सचिव ,मा० राजकुमार पाल सदर विधायक ,श्री जीतलाल पटेल प्रदेश सचिव जी, श्री राजीव गुप्ता प्रदेश सचिव व्यापार मंच और श्रीमती लक्खू चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

>>>बदले की आग में कर दी मां बेटी की हत्या

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती कंचन पटेल ( पूर्व ब्लाक प्रमुख) ,शिव काली श्रीमती सुनीता सिंह पटेल , जंग बहादुर पटेल परमानंद मिश्र, राजकुमार पटेल, विनय पटेल, ओम प्रकाश पटेल, डॉ हरिशंकर पुष्पाकर,रणधीर पटेल,संदीप सरोज, लालबहादुर पटेल, महेश पटेल, अशोक पटेल,राममिलन वर्मा, जीतलाल वर्मा, रामसुख, रामप्यारे गौड़, श्रावण पटेल, शैलेन्द्र वर्मा, कुमेंचंद्र सरोज, रामप्रकाश माली,दिनेश वर्मा, अंकित कुमार, रामवरन वर्मा,आकाश चंद्र यादव,अंकित पटेल, सत्यम पटेल, आंनद पटेल ,लालू पटेल, चंद्रभान पटेल, धीरेंद्र शुक्ल, सोनू पटेल, उदय प्रकाश शर्मा, रमेश वर्मा, कमलेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

भवदीय
अरविंद मौर्य
जिला मीडिया प्रभारी
अपना दल एस प्रतापगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments