Breaking News, hindi news today, news india 80, bahariya News
जाइलो कार पलटने से पांच की हुई मौत
बहरिया थाना क्षेत्र के करकटेपुर गांव में मंगलवार की रात तेज रफ्तार से जाइलो कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से हुआ बड़ा हादसा । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले सभी प्रतापगढ़ के मानधाता थानाक्षेत्र के बुआपुर गांव के हैं। एक महिला की हालत गंभीर बनी है।
बहरिया के भवानापुर गांव के राम सिंह पटेल ने बीते मंगलवार को भंडारा किया था। भंडारा में प्रतापगढ़ के रहने वाले संजय पटेल और उनके कुछ रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। रात में भंडारे के बाद सब लोग गाड़ी से प्रतापगढ़ लौट रहे थे। गाड़ी में 9 लोग सवार हुए थे। पुलिस के मुताबिक रास्ते में चालक प्रमोद कुमार गाड़ी का नियंत्रण खो बैठे और जाइलो सड़क किनारे नहर की खाई में जा पलटी
। जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग उसमें फंस गए। किसी राहगीर की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मदद को पहुंची। जेसीबी लगाकर किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य को सीएचसी में डॉक्टरों ने मौत की पुस्टि कर दी । मृतकों में ड्राइव कर रहे प्रमोद कुमार 35, केवला देवी 50 पत्नी शिवशंकर, सोनी पटेल 17 पुत्री श्यामू, शांति देवी 65 और रवींद्र की मां भी शामिल हैं। घायल अवस्था में पड़ी सीमा देवी को स्वरूपरानीअस्पताल रिफर कर दिया गया।
क्राइम रिपॉर्टर : वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट