Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतबंदूक की नोक पर प्रेमिका ने दूल्हे को किया अगवा

बंदूक की नोक पर प्रेमिका ने दूल्हे को किया अगवा

बंदूक की नोक पर प्रेमिका ने दूल्हे को किया अगवा, चारों ओर मचा कोहराम

कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है इसका जीता जागता उदाहरण बांदा जिले में देखने को मिला। अचानक से उस समय शादी की रस्म चल ही रही थी कि उसी समय तमंचे की नोक पर दूल्हे की प्रेमिका ने दूल्हे को तमंचा सटाकर अपने साथ अगवा कर ले कर चली गई । चारों तरफ इसकी सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया।

News Inida 80 banda newsऔर इस अनोखी चर्चा की घटना कल कौतूहल का विषय बनी रही मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने लड़की का ही पक्ष रखा। कहते हैं प्रेम जब परवान चढ़ता है तो सर चढ़कर बोलता है और वह सही गलत कुछ नहीं समझता जिसके आगे पुलिस भी नतमस्तक हो गई और उसने कहा कि लड़की के साथ धोखा करने वालों की अब खैर नहीं और ऐसी घटना में पुलिस भी लड़कियों के साथ रहेगी।

पूरा मामला बांदा जिले के मोहन पुरवा गांव से अशोक यादव पुत्र रामहित यादव की बारात हमीरपुर के भवानी गांव गई थी जहां पर उसकी शादी गांव के राम सजीवन की पुत्री भारती से हो रही थी, शादी का सारा कार्यक्रम गहबरा की एक महाविद्यालय में चल रहा था। सारे लोग शादी का भरपूर लुत्फ उठा रहे थे, तभी अचानक से दूल्हे की प्रेमिका लगभग 3 गाड़ियों में दर्जनों लोगों के साथ तमंचे से लैस होकर पहुंच गई और तमंचा सटाकर दूल्हे को अपने साथ किडनैप करके ले कर चली गई ।

तमंचा सटा ते हुए लड़की ने बताया कि इसने मेरे साथ बहुत धोखा किया है और यह मुझसे मोहब्बत करता है, और मेरी बिना जानकारी के यह शादी कर रहा है। इसलिए मैं इसको अपने साथ ले जा रही हूँ। आपको बता दें कि अशोक यादव बांदा जिले में ही नौकरी करता है और उसी के ही साथ में काम करने वाली लड़की से उस से आंखें चार हुई जिससे दोनों एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई और चोरी-छिपे साथ रहने भी लगे।

यह भी पढ़ें >>> कौन हैं राजा भैया मै नहीं जानता : अखिलेश यादव 

लेकिन जानकारी के मुताबिक अशोक अपने घर वालों के दबाव में आकर दूसरी लड़की से शादी कर रहा था जिसकी भनक उसकी गर्लफ्रेंड को लगी तो उसने काफी लोगों के साथ लेकर के तमंचा सटाकर दूल्हे को मंडप से उठा ले गई घटना की सूचना मिलते ही चारों ओर हाहाकार मच गया और लोग कभी लड़की की तारीफ करते तो कभी लड़की जात के हाथ में रिवाल्वर लेने से सहम से जाते हैं।

और कहते कि जब औरत अपने पर उतर जाती है तो बड़ी से बड़ी शक्ति उसके सामने झुक जाती है और वहीं पर लोगों का कहना है कि फिलहाल लड़के के साथ सही हुआ है अगर दोनों के बीच आपसी संबंध थे तो अशोक को ऐसा नहीं करना चाहिए था फिलहाल खबर लिखे जाने तक दूल्हे का कहीं अता पता नहीं लग सका था पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments