Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअश्लीलता दिखाई तो हुई चप्पलों से पिटाई

अश्लीलता दिखाई तो हुई चप्पलों से पिटाई

beating-pornography-beaten-by-slippers/Uttar-Pradesh-Breaking-News/Breaking-news

अश्लीलता दिखाई तो हुई चप्पलों से पिटाई

यौन शोषण को रोकने और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक तरफ सरकार पूरी तरीके से कानूनों को कठोर बनाने की कवायद शुरू की है लेकिन सरकार के मुलाजिम हैं इसकी की धज्जियां उड़ाते हुए कानून को ठेंगा दिखाकर इसमें अगर संलिप्त हो जाए तो फिर बात ही क्या ?

यह भी पढ़ें >> नहीं थम रहा छेड़खानी और दुराचार 

>>> देवसरा ब्लॉक को मिली करोड़ो की सौगात 

ऐसा ही कुछ हुआ आवश्यक कार्य समीक्षा बैठक मे आए वीडियो सांगीपुर राज नारायण पांडे का वीडियो सदर ने विकास भवन के सभागार में चप्पल थप्पड़ो से जमकर की पिटाई ,आरोप है कि ,वीडियो साहब लगातार अश्लील कमेंट कर रहे थे। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से भी की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर ,वीडियो साहब लगातार अश्लील कमेंट कर रहे थे ।

चप्पल बाजी से सभागार के अंदर मची अफरा-तफरी हालांकि, किसी प्रकार की कोई तहरीर देने की बात प्रकाश मे नहीं आई है ।इस चप्पल बाजी को लेकर के क्षेत्र में चर्चाएं गर्म है। बड़ा सवाल एक जिम्मेदार अधिकारी होकर के भी एक अधिकारी को अश्लील कमेंट करना कहां तक उचित है। क्या इनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की जाएगी।

>>>बाजार गए युवक को जमकर पीटा 

यह सवाल जनता के जेहन में जरूर उठेगा। योगी सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार शोषण के लिए हर थाना स्तर पर अलग से डेक्स बनाने की कवायद की जा रही है। अब देखना यह है की प्रतापगढ़ के तेजतर्रार कप्तान श्री अनुराग आर्य इस मामले में क्या कोई कार्यवाही करेंगे।

सप्ताह भी नहीं हो रहा फरमान का अपमान

हाथरस में हुए रेप कांड के बाद सरकार के कान खड़े हो गए सरकार पूरी तरीके से बैकफुट पर आ गई और उसने एक फरमान जारी करके यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए सभी थानों में 2 महीने के अंदर जांच पूरी करके न्याय प्रक्रिया को दुरुस्त करने की बात कहीं लेकिन सरकार की मुलाजिम सरकार की इस बात फरमान को मारने के लिए तैयार नहीं है इस फरमान को ठेंगा दिखाकर ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं अगर सरकार के मुलाज़िम ही ऐसे कार्य में लिप्त रहेंगे तो आम जनता का क्या हाल होगा।

 

प्रतापगढ़ से:  रामलाल सरोज की रिपोर्ट

नोट – सभी प्रकार की खबरों  जैसे  breaking-News-Pratapgarh/Breaking-News-uttar-prsdesh , या अन्य सभी प्रकार की खबरों के लिए बने रहें  “News India 80” के साथ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments