bangalore serial killing, Became serial killer because of girlfriend
प्रेमिका की वजह से बन गया सीरियल किलर
बेंगलुरु से एक बहुत ही अजीबोगरीब घटना उभरकर सामने आई हैं,जिसमें एक सामान्य सा सख्स केवल अपनी प्रेमिका की वजह से सीरियल किलर बन गया आरोपी कातिल ने 3 महिलाओं की हत्या की,और उनके लाश के टुकड़ों को अलग-अलग शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिखेर दिए।
आपको बता दें कि इस मामले में तीन हत्या हुई एक कहानी गर्मियों के दिनों की है जब पुलिस को मैसूर तथा बेंगलुरु में 3 महिलाओं की लाश के टुकड़े मिले। लाशों के टुकड़े ही पुलिस को मिले थे जब जांच शुरू हुई तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तब पता चला कि यह कहानी कड़ी से कड़ी जुड़ते जुड़ते पता लगा कि वह सभी महिलाएं सेक्स वर्कर थी,सबसे दिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने उसी समय एक और महिला को मारने की साजिश रच रहा था।
उसी समय पुलिस को उसका पता लग गया तथा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया यह सीरियल किलर सिदलिंगप्पा नाम का है,जिसकी प्रेमिका चंद्रकला थी,अचंभे की बात यह है कि वह अपनी प्रेमिका चंद्रकला की मदद से ही तीनों महिलाओं का खून किया था।पुलिस को 8 जून 2022 को मांड्या इलाके के पास 2 महिलाओं के कटे हुए शरीर के टुकड़े मिले थे जबकि एक हिस्सा बेटनहल्ली के पास तो दूसरा अरकरे गांव के पास सीडीएस नहर में मिला।फिलहाल दोनों के बीच 25 किलोमीटर का ही फासला था ।
पुलिस ने जांच किया तो पता लगा कि इन दोनों हत्याओं में एक ही तरीका अपनाया गया था, क्योंकि दोनों शवों में से महिलाओं के शरीर का निचला हिस्सा ही बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच की शुरूआत की तो सिद्ध लिंगप्पा का सारा काला चिट्ठा सामने आ गया।कुछ साल पहले इस सीरियल किलर की चंद्रकला नाम की औरत से पहचान हुई जबकि वह भी एक सेक्स वर्कर ही थी लेकिन जल्दी ही यह चंद्रकला के ग्राहक से उसका प्रेमी बन गया और चंद्रकला ने ही उसको अपने धंधे में उतरने के लिए अपनी तरफ से काफी नौटंकी उसको बताया कि वह इस धंधे में उतरना नहीं चाहती थी।
लेकिन बहुत सारी मजबूरियां थी कि उसे जबरन इस धंधे में उतरना पड़ा चंद्रकला ने बताया कि उसे महिलाओं की वजह से चंद्रकला इस धंधे में आई तो सिदलिंगप्पा के जेहन में भूत सवार हो गया और तभी से उसने ठान लिया कि वह उन महिलाओं को मौत के घाट उतार कर चंद्रकला का बदला लेगा।कर्नाटक की पुलिस अंधेरे में ही तीर चलाती रही ।और आपको बता दें कि पहली बार इस सीरियल किलर ने मई के महीने में हत्या की थी।
जिसके बाद उसने उसको काट कर दो अलग-अलग हिस्से में करके दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया ।और जब पुलिस को लाश के दो टुकड़े मिले तो वह उसकी गुत्थी सुलझाने में लग गई, लेकिन पुलिस को अभी तक यह नहीं पता था कि आखिर यह कत्ल किस मकसद के लिए किया गया था।
लेकिन इसी बीच ही इस सीरियल किलर ने 30 मई तथा 3 जून को दो अन्य महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया।दोनों महिलाओं की हत्या के लिए सिद्धलिंगप्पा तथा उसकी प्रेमिका चंद्रकला दोनों ने पहले एक किराए का घर लिया, तथा उसी घर में उन महिलाओं को बुलाया पहले तो इन लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद उसने दोनों महिलाओं के टुकड़े किए तथा बाइक पर लेकर मांड्या के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया ।सबसे बड़ी बात यह थी कि इन दोनों हत्याओं में भी पुलिस को महिलाओं के शरीर के निचले हिस्से ही बरामद हुए ।
तब जाकर पुलिस ने इस पूरे मामले को दूसरे तरीके से देखना शुरू किया लेकिन अब इस समय पुलिस के सामने चुनौती यह थी कि वह इन महिलाओं की शिनाख्त कैसे करें और कातिल तथा कत्ल करने का वजह कहां से जुटाए ।
जिसके लिए पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए पूरे राज्य में कई टीमें तैयार की तथा 35 उम्र तथा 25 की उम्र की गायब हुई महिलाओं की लिस्ट तैयार कराई ।तब जाकर इन महिलाओं के जानकारी मिली लेकिन इस काम को अंजाम देने में पुलिस को लगभग 2 महीने का वक्त लग गया तब जाकर पुलिस ने कुछ राहत की सांस लेते हुए एक गुमशुदा हुई महिला का विवरण महिला की लाश से मेल खाता हुआ दिखाई दिया,तब जाकर उस लाश की शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुमकिन हुआ तथा शक के आधार पर पुलिस ने सिद्धलिंगप्पा को चंद्रकला के साथ हत्या की साजिश रच रहे थे कि तभी गिरफ्तार कर लिया ।
लेकिन इस समय भी केवल शक के ही आधार पर पुलिस सिद्धलिंगप्पा लेकिन उस समय सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जब पुलिस ने चौथी हत्या के बारे में सिद्दलिंगप्पा से पूछताछ की तो उसने खुद ही बताया कि इन सब में उसकी साथ ही प्रेमिका चंद्रकला ने भी उसका साथ दिया था ।उसी की मदद से उसने इन हत्याओं को अंजाम दिया लेकिन इसके बाद उसने बताया कि वह चौथा मर्डर अपनी प्रेमिका चंद्रकला का ही करने वाला था और उसकी हत्या करके वह हमेशा के लिए भाग जाने की फिराक में था ।
और उसे इतना अपने ऊपर भरोसा था कि वह अब एक सुपर किलर है इसलिए हत्या करके वाह बच जाता था और पुलिस को इस चीज की जानकारी नहीं मिल पाई थी लेकिन अभी भी पुलिस के सामने एक सबसे बड़ी चुनौती है थी कि आखिर जिन महिलाओं की हत्या हुई थी उन महिलाओं के शरीर के लापता अंग कहां है।
यह भी पढ़े >>> एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को चाय में जहर दे दिया