प्रेम विवाह कर करा दी हत्या
भदोही में एक युवक ने पहले युवती से प्रेम कर उससे शादी रचाई उसके बाद उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी ।
ज्ञानपुर/भदोही
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना अंतर्गत दरबांसी गांव में युवती की हत्या के बाद उसकी लाश को सरसों के खेत में फेंक दिया था ।इस हत्या में शामिल पुलिस ने मृतका के पति और सुपारी किलर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस घटना में प्रयोग किए गए अवैध तमंचा और चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
पुलिस कार्यालय सरपतहां में सोमवार को पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 20 फरवरी की सुबह दरवांसी गांव के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की टीम ने गांव के पास सरसों के खेत में 24 वर्षीय युवती का शव बरामद किया। शिनाख्त के अनुसार मृतका सुमन पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी भिखारिया बलिया के रूप में हुई।
यह भी पढ़े >>पति के बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने बताया कि मृतका सुमन का भाई मनोज निवासी शिवदासपुरा मडुवाडीह वाराणसी उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन धर्मेंद्र के साथ प्यार करती थी ,जिससे घरवाले कोई रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए दोनों ने 14 फरवरी 2020 को कोर्ट मैरिज कर लिया था लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों में वाद विवाद होने लगा जिससे दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे, घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस को लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र को नेवाजी पुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा मृतका के ससुर उमाशंकर तथा शूटर नियाज निवासी भदोही और भदोही का ही रहने वाला रसीद इनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि नियाज के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं ।और वह एक हिस्ट्रीशीटर है कड़ाई से पूछताछ में मृतिका के पति धर्मेंद्र ने बताया कि वह सुमन से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए उसने कई बार सुमन से कहा कि वह दोनों तलाक ले ले ,लेकिन सुमन इसके लिए तैयार नहीं थी जिसके बाद मेरे पिता ने भदोही के हिस्ट्रीशीटर नियाज को 50000 की सुपारी दे दी थी।