अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव | Big Breaking Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav news, Big breaking news, Akhilesh yadav news, up news,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे , आपको बता दें कि वही पर समाजवादी पार्टी का गठबंधन रालोद से हुआ है आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव ने फिलहाल अपने इस फैसले की वजह नहीं बताई है।
>>>मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले चार आतंकियों को कोर्ट ने दी फांसी
2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी अखिलेश यादव विधान परिषद के सदस्य बने थे । हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला पार्टी करेगी इसके बाद समाजवादी पार्टी मुखिया ने विधानसभा चुनाव के लिए सपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ हमारा गठबंधन हो गया है,सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है ,तथा तीन कृषि कानूनों पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल के पक्ष में जनाधार बहुत तेजी से बढ़ा है इसे देखते हुए उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठजोड़ को महत्वपूर्ण बताया है ।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से पहले सुभाषसपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से भी समाजवादी पार्टी का गठबंधन किया गया है ।
>>> सूबे की तानाशाह सरकार कर रही है धोका
और बाद में उन्होंने इन सभी पार्टियों को गठबंधन के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पर सरकार बनाने चल रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : लखनऊ