अनियंत्रित टेम्पो पलटा तीन लोग हुए घायल मेडिकल कॉलेज रेफर, टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार!
pratapgarh news today, hindi news pratapgarh, kandhani news pratapgarh, big breaking today
सवारी बैठाकर चिलबिला से दीवानगंज की तरफ आ रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो पलटने से कई लोगो को चोटें आयी और जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरमऊ एफसीआई गोदाम के पास जानवरों को बचाने के चक्कर में टेंपो चालक का टेंपो नियंत्रण हट गया और टेम्पो अनियंत्रित हो गया और बगल के गड्ढे में जा गिरा।
यह भी पढ़ें >>> सीमा पार करके देंगे जवाब : राजनाथ सिंह
जिसमें सुल्तानपुर जनपद के मोहम्मद जहूर 70 वर्ष पुत्र मोहम्मद सकुर निवासी अझुई थाना कूडूवार तथा मोहम्मद कयूम 55 वर्ष पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी निवासी बुकुन पुर थाना बंधुआ कला जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायल सुल्तानपुर से कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार मस्जिद निर्माण के चंदा के लिए आ रहे थे।
तीनों घायलों को मैजिक वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मोहम्मद जहूर तथा मोहम्मद कयूम को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रिफर कर दिया गया। टेंपो पलटने के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया तीसरे घायल के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है वह अपना इलाज किसी प्राइवेट डॉक्टर के यहां करा कर वापस लौट गया।
यह भी पढ़ें >>> संदिग्ध दसा मिला युवक का शव
घटना की सूचना दोनों घायलों के परिजनों को दी परिजन अपने साधन से मेडिकल कॉलेज पहुंच गए मौके पर पहुचीं पुलिस ने टेंपो को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट