Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ की बड़ी खबरें,मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत 

प्रतापगढ़ की बड़ी खबरें,मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत 

प्रतापगढ़ की बड़ी खबरें,मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Big news of Pratapgarh, repairman died in suspicious circumstances,up pratapgarh news,pratapgarh ki din bhar ki badi khabar,breaking news,hindi news

किराए पर कमरा लेकर रहने वाले मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,मचा हड़कंप

कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका,कमरे में ब्लैक बोर्ड पर लिखा मिला सुसाइड नोट, पुलिस ने लिया कब्जे में,जांच शुरू

विगत 15 दिनों से इंसान अली के मकान में किराये पर रह रहा था मिस्त्री जगदीश श्रीवास्तव | बंगाल के खड़कपुर का बताया जा रहा है गैस चूल्हा बनाने वाला मृतक मिस्त्री जगदीश श्रीवास्तव  | देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कलानी गांव का मामला।

2-प्रधानो के घरों की शोभा बढा रहे मिनी सचिवालय के उपकरण ।

प्रतापगढ़ में काग़ज़ों में संचालित हो रहे हैं मिनी सचिवालय !मंगरौरा ब्लाक के मदुरा रानीगंज गांव का हाल बेहाल !

मायूस होकर लौट रहे काम की आस में मिनी सचिवालय पंहुच रहे ग्रामीण ।मिनी सचिवालय के फर्नीचर , कम्प्यूटर सहित तमाम उपकरण घर उठा ले गया प्रधान पुत्र !सिर्फ कागजों में चल रहा पंचायत भवन में संचालित होने वाला मिनी सचिवालय।

पंचायत भवन की बिल्डिंग और ग्रीन पार्क के नाम पर बड़ा खेल!पंचायत भवन की बाहरी दीवारों से प्लास्टर गायब , झांक रही दीवार में लगी पीली ईंट।ग्रीन पार्क से गायब है हरियाली !ग्राउंड में जब मिनी सचिवालय ही नहीं तो कैसे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ग्रामीण।सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे प्रधान और जिम्मेदार!ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत।मंगरौरा ब्लॉक के मदुरा रानीगंज गांव का मामला।

3 -पट्टी में पानी की टंकी खराब पानी की टंकी के ऊपर लगा ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग

पट्टी नगर रायपुर रोड के चमन चौक चौराहा नगर पंचायत की तरफ से लगाई गई पानी की टंकी खराब हो चुकी है। वही पानी की टंकी के ऊपर है लगाया गया ट्रांसफार्मर रोड़ा बन गया है। एक तरफ लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड की समस्या के कारण ट्रांसफार्मर का वहां से हटाया जाना भी आवश्यक है।
पट्टी नगर रायपुर रोड पर चमन चौक पर नगर पंचायत की तरफ से एक पानी की टंकी लगाई गई है जिसका उद्देश्य था कि लोगों को स्वच्छ जल सुलभ तरीके से मिल सके लेकिन पानी की टंकी क्या खराब हुई विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उसके ऊपर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रख दिया । कभी नगर पंचायत ने पानी की टंकी को ठीक कराने के लिए विचार भी किया तो ट्रांसफार्मर उनके रास्ते में रोड़ा बन गया अब एक तरफ वहां के नगर वासियों का मांग है कि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए भी मांग चल रही है |

इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई मुकेश साहनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर पानी की टंकी के ऊपर लगाया गया ट्रांसफार्मर हटा दिया जाएगा उसके बाद उसे कोई दूसरा सपोर्ट दिया जाएगा वही नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है जल्दी पानी की टंकी का ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments