Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें न्यूज इंडिया 80 पर

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें न्यूज इंडिया 80 पर

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें न्यूज इंडिया 80 पर,Big news of Uttar Pradesh on News India 80,hindi khabre,hindi news,uttar pradesh news,lucknow news

➡लखनऊ- सरोजनीनगर में युवती के अपहरण का मामला, पुलिस ने अपरहण,ब्लैकमेलिंग की गुत्थी सुलझाई, युवती ने ब्लैकमेलर से बचने को रची थी साजिश, परिचित ने युवती का बनाया था अश्लील वीडियो, वीडियो के नाम पर मांगी थी 10 लाख की रंगदारी, रुपए ना देने पर वीडियो वायरल करने की दी था धमकी, युवती ने फोन कर घर पर बताई थी अपहरण की घटना, पुलिस ने चंद घंटों में किया अपहरण का खुलासा, पुलिस पूछताछ में युवती ने बताई सारी कहानी, मलिहाबाद का रहने वाले दाऊद ने बनाई थी वीडियो, युवती के खुलासे के बाद दाऊद की हुई गिरफ्तारी।

➡लखनऊ- सरकारी टूर के बहाने विदेश घूमने वाले अफसरों पर शिकंजा, विदेश जाने से पहले अधिकारियों को कराया जा रहा होमवर्क, विदेश टूर के बहाने मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे अधिकारी, सरकारी खर्च बचाने के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेश जाएंगे अधिकारी, अपने विदेश टूर को लेकर अधिकारी पहले करेंगे सूचित, कितनी कंपनियों में जाकर वहां पर अधिकारी बात करेंगे, मुख्य सचिव ने 20 विभागों के ACS से मांगी है जानकारी, कई और सवालों के जवाब अफसरों को लिखित में देने होंगे, अगले 5 साल में निवेश का लक्ष्य हर विभाग को बताना है।

➡लखनऊ- सीएम योगी की सख्ती का फिर दिखा असर, जल्द ही कई बड़े अधिकारियों पर गिरेगी गाज, लापरवाह 73 अफसरों को जारी किया गया नोटिस, जनसमस्याओं के निस्तारण में सबसे खराब प्रदर्शन, 10 शासन स्तर के विभागाध्यक्षों, पांच कमिश्नर, 10 डीएम, 5 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को नोटिस, पांच नगरायुक्त और 10 तहसीलों को नोटिस जारी, तीन एडीजी और आईजी, पांच आईजी और डीआईजी, 10 कमिश्नरेट, एसएसपी और एसपी, 10 थानों से स्पष्टीकरण।

➡लखनऊ- लखनऊ के 3 चैरिटेबल ब्लड बैंक के लाइसेंस निरस्त, ड्रग विभाग ने 3 ब्लड बैंकों का लाइसेंस किया निरस्त, STF, FSDA ने जून में छापा मारकर पकड़ी थी गड़बड़ी, राजस्थान,जयपुर से ब्लड लाकर हो रहा था गोरखधंधा, ठाकुरगंज थाने में 11 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा, मेडलाईफ चैरिटेबल ब्लड बैंक का लाइसेंस निरस्त हुआ, नारायणी चैरिटेबल ब्लड सेंटर का लाइसेंस निरस्त, मानव चैरिटेबल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर का लाइसेंस निरस्त।

➡लखनऊ- पूर्व MP हरिनारायण राजभर का ओपी राजभर पर हमला, ओमप्रकाश राजभर को मुख्तार अंसारी का शूटर बताया, ओपी राजभर, राजभर नहीं बियार जाति के हैं-हरिनारायण, पहले टैक्सी चलाई फिर शूटर गिरी का काम किया-हरिनारायण, मुख्तार का बेटा राजभर की पार्टी से विधायक है-हरिनारायण, अब्बास अंसारी अभी भी फरार चल रहा है- हरिनारायण, ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को ठगा है -हरिनारायण।

➡लखनऊ- केजीएमयू के शिक्षकों को अब 10 साल तक प्रतिनियुक्ति अवकाश, निदेशक,कुलपति पद पर नियुक्त होने के बाद ही मिलेगा अवकाश, एक्ट में संशोधन के साथ कार्य परिषद सदस्यों ने लगाई मुहर, 10 साल से ज्यादा अवकाश को कुलाधिपति से लेनी होगी अनुमति, KGMU के शिक्षक 5 साल तक बिना वेतन अवकाश पर जा सकते थे।

➡लखनऊ- राजधानी में अब स्मार्ट कार्ड की मदद से रुकेगी डीजल चोरी, नगर निगम ला रहा सिस्टम, फास्टट्रैग की तरह करेगा काम, तेल चोरी पर सेंसर कंट्रोल रूम को भेजेगा जानकारी, अभी गाड़ियों को पर्ची के जरिए जारी किया जाता है तेल।

➡लखनऊ- UP में खुलेगी कौशल विकास यूनिवर्सिटी, युवाओं के लिए योगी सरकार की एक बड़ी पहल, यूनिवर्सिटी का निर्माण वाराणसी में किया जाएगा, जल्द ही इसके लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य।

लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दिल्ली दौरा आज, राजनाथ सिंह, नरेंद्र तोमर से मुलाकात करेंगे, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कर सकते हैं मुलाकात।

➡लखनऊ- यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर का निधन, रीजनल मैनेजर पल्लव बोस का हार्ट अटैक से हुआ निधन।

➡प्रयागराज- निजी अस्पताल का सीएमओ ने निलंबित किया रजिस्ट्रेशन, मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने पर सीएमओ की कार्रवाई, पैर में चोट लगने पर मरीज के इलाज में बरती गई लापरवाही, निजी अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज का पैर ही काट दिया, जांच कमेटी की रिपोर्ट में अस्पताल की लापरवाही आई सामने, सीएमओ ने हंडिया के प्रतीक हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन किया निलंबित, अस्पताल में पूरी तरह से चिकित्सकीय कार्य पर भी लगाया रोक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments