सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक चोरी
bike stolen from community health center,pratapgarh ki badi khabar,din bhar ki badi khabar,up pratapgarh news,patti pratapgarh news,pratapgarh news
पट्टी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आए एक युवक की बाइक चोरी हो गई लगभग 15 मिनट बाद युवक लौट कर वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक नहीं थी इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अखिलेश जायसवाल को देते हुए कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
क्षेत्र के नाजियापुर गांव का रहने वाले छेदीलाल गौड़ पुत्र बंशीलाल सोमवार की दोपहर को पट्टी नगर स्थित सेट पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के परिसर में उसने बाइक खड़ी किया और स्वास्थ्य केंद्र के अंदर गया वहां से वापस आने के बाद लौटा तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल से करते हुए इसकी लिखित शिकायत पट्टी कोतवाली में दिया।
चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे को बनाया निशाना, फिर किया बाइक चोरी पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य पट्टी केंद्र में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया लेकिन 3 दिन पहले उसको अज्ञात चोरों ने निकाल लिया ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनके चोरी में सीसीटीवी खलल डाल रहा था इसलिए पहले चोरों ने सीसीटीवी और उसके बाद बाइक चोरी किया ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगता है|तब तक अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी करना खतरे से खाली नहीं है।
क्या कहते है अधीक्षक
इस संबंध में अखिलेश जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसके संबंध में कई बार तहरीर दी गई । पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन कोई ढंग से कार्यवाही नहीं होती है अब तो चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है जिसके उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी निकालना शुरू कर दिए हैं।