खड़े ट्रेलर में बोलेरो घुसी 7 बारातियों की मौके पर मौत
सिद्धार्थनगर
आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कटया गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रही बारातियों को लेकर बोलेरो घुस गई जिसमें बोलेरो में सवार 7 बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इसके बाद 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मरने वालों में 6 लोग एक ही गांव के रहने वाले थे, आपको बता दें कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी राम कुमार की बेटे की शादी शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के महुआ गांव में गई थी ।बाराती शनिवार को गांव से निकले थे। उस बारात में गोरख मौर्य कम्हरिया गांव निवासी बोलेरो में बारातियों को लेकर गया था ।
शादी में शरीक होने के बाद 11 लोग बोलेरो से गोरख मौर्या सहित घर के लिए निकल पड़े। आपको बता दें कि तकरीबन 1:30 बजे वे लोग कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे खराब ट्रेलर खड़ा था। जिसमें पीछे से बोलेरो घुस गई ।फिलहाल माना जा रहा है कि तेज रफ्तार मैं आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे घुस गई, जिससे यह हादसा हो गया ।
आपको बता दें कि ट्रेलर ड्राइवर खराब वाहन को अगर सड़क के किनारे उतार कर खड़ी करें तो शायद हादसा ना होता ,इस हादसे में पिंटू गुप्ता 30 वर्ष, शिव सागर यादव 18 वर्ष,रवि पासवान 19 वर्ष,मुकेश पाल 35 वर्ष, लाला पासवान 26 वर्ष, सचिन पाल 16 वर्ष के साथ बोलेरो चालक गोरख मौर्या की मौत हुई है।
जिसमें चालक गोरख मौर्या को छोड़कर सभी महला थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़ के रहने वाले थे ।और बाकी चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए 3 दिन से खराब टेलर सड़क पर ही खड़ा था जिस कारण हादसा हुआ ।