Uttar pradesh News | Pratapgarh news | Hindi news | Breaking news | brahm-dev-jaagaran-manch-ka-hua-rudraabhishek
ब्रह्मा देव जागरण मंच का हुआ रुद्राभिषेक
Uttar Pradesh- Pratapgarh News | आस्था का हुआ विस्तार
प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो की भावना के साथ प्रतापगढ़ जिले में ब्रह्म देव जागरण मंच का हुआ रुद्राभिषेक प्रतापगढ़ जिले में ब्रह्मा देव जागरण मंच ने प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो के उद्घोष के साथ ब्रह्म देव जागरण मंच का 21 जोड़ो का रुद्राभिषेक ट्रेजरी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ ।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने विश्व शांति व कल्याण के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की, उन्होंने भगवान से प्रार्थना किया कि भारत देश को सुखी और धनवान रखें । आपको बता दें कि इस समय जिले में ब्रह्म देव जागरण मंच ने समाज सेवा का बीड़ा उठा रखा है। मंच ने लोगों को जागरूकता अभियान के तहत प्राणियों में सद्भावना आपसी भाईचारा तथा प्रेम बनाए रखने के लिए अपील की।
>>> विषाक्त खाना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत, गांव में फैली सनसनी
ब्रह्मदेव जागरण मंच हर समय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको उचित दिशा में जाने को प्रेरित करती है ।और भगवान भोले नाथ की कृपा लोगों पर बनी रहे ऐसा प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्यनारायण तिवारी ने बताया कि यह मंच लोगों के आपसी भाईचारे तथा प्रेम का प्रतीक है। इसलिए हमारे लोगों का यही प्रयास रहता है कि लोग जीवो पर दया करें , तथा आपसी भाईचारे को बनाए रखें जिससे लोगों का जीवन खुशहाल रह सके।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पंडित बज्र घोष ओझा, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, नगर अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मिश्र नगर उपाध्यक्ष शिव प्रसाद तिवारी नगर संगठन मंत्री पुष्पराज मिश्र, राजेश शर्मा, राजेश मणि त्रिपाठी, पुष्पा ओझा ,श्रद्धा पांडे इंजीनियर, अभिनव शुक्ला इंजीनियर, चंद्रभान मिश्रा तथा महिला समाज जिला अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्र के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट