breaking-news-patti-news-hindi-news-mahilao-ke-samman-w-rakchha-ke-liye-patti-me-gunja-nara
हर भेद-भाव जुल्म को मिटाएंगे बेटी को आगे बढ़ाएंगे- नरेन्द्र सिंह
महिलाओं के सम्मान एवं रक्षा के लिए पट्टी में गूंजा- नारा
पट्टी मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के अंर्तगत यह अभियान प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के निर्देशन मे चलाया जा रहा हैं पट्टी ब्लॉक से चाइल्डलाइन व तरुण चेतना के सयुंक्त तत्वधान में एक रैली निकाली गई
यह भी पढ़े >>गार्ड ने सिपाही को पीटा
चाइल्डलाइन 1098 के सेंटर कोडिनेटर कृष्णकांत राय ने रैली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रदेश भर में हो रहे महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी के निर्देश पर महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना उन्हें सुरक्षित प्रवेश में अनुभूति कराना जन जागरूकता पैदा करना।
मुख्य मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए मिशन शक्ति के अंर्तगत चाइल्डलाइन द्वारा पट्टी शहर मे रैली निकाली गई।
पट्टी के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हर भेद भाव व बहनों के ऊपर हो रहे जुल्म को हम सब मिलकर मिटाएंगे ताकि बेटीयो को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
>>>>पटाखा फ़ैक्टरी में विस्फोट चार मरे
सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान व रक्षा के लिए 1090, 1098, 1076, 181,112, हेल्पलाइन नंम्बर संचालित किया जा रहा हैं। इन सभी नम्बरो को प्रयोग अवश्य करें समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा।
इस रैली मे पट्टी पुलिस की अतुल्य सहयोग रहा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रहम नहीं अधिकार चाहिए महिला को सम्मान चाहिए, महिला शक्ति जिंदाबाद, महिला के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा हैं।, नारे लगाते हुए, पूरे टाउन में भ्रमण किया।
इस कार्यक्रम में मेहताब खान, डॉक्टर अच्छे लाल बिन्द शकुंतला, रीना यादव, संतोष चतुर्वेदी, मुजम्मिल हुसैन, आजाद आलम, अभय राज, महिला कांस्टेबल आदि उपस्थित रही।
रिपोर्ट : चन्दन पटेल