बहन का सिर काट गांव में लेकर घूमता रहा भाई
Brother kept roaming in the village with his sister’s head cut off,barabanki news,fatehpur thana news,mithawara ganv news,fatehpur ki khabar,up barabanki news,hindi khabar
उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई हैं, जहां पर एक भाई ने अपने ही सगी बहन की नृशंस हत्या कर दी और उसकी सर को लेकर गांव में घूमता रहा | वहीं पर पुलिस के मुताबिक भाई,बहन के गलत संबंध के कारण नाराज था पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भाई ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया, जिसमें भाई ने अपनी ही बहन की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया, और यही नहीं उसकी सर को लेकर आरोपी भाई गांव में घूमता रहा |
बाराबंकी जिले के fatehpur thana फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा mithawara गांव का रहने वाला रियाज 11:30 अपनी बहन को कपड़ा धोने के लिए कहा था, और सुबह कुछ भाई बहन में आपस में विवाद भी हुआ था | एसीपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बहन के अफेयर से आरोपी रियाज नाराज था जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया | फिलहाल पुलिस ने बहन का कटा हुआ सर और लाश बरामद कर लिया, रियाज ने कपड़ा धोने के लिए बोला था फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों,पड़ोसियों के मुताबिक रियाज घर से बाहर चला गया था बाहर से वापस आने पर उसने अपनी बहन आशिफ़ा को कपड़े धोने के लिए बोला तो आशिफ़ा ने रियाज के कपड़े धोने के लिए कपड़े लेकर घर से बाहर निकली और वह पानी भरने लगी|
तभी अचानक से रियाज आसिफा के पीछे से आकर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया और उसने चापड़ को इस तरह से चलाया की जब तक उसकी बहन आसिफा की गर्दन उसकी धड़ से अलग नहीं हो गई | धड़ से अलग होने के बाद सर को रियाज ने हाथ में उठाया तथा थाने की तरफ भागने लगा आसपास के लोगों ने जब यह वीभत्स दृश्य देखा तो उनके रूह कांप गए और फोन द्वारा तुरंत इलाकाई पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही अपनी गिरफ्त में ले लिया गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस आरोपी युवक रियाज के साथ घटनास्थल पर गई जहां पर आसिफा की सर कटी लाश पड़ी हुई थी |
आशिफ़ा गांव के युवक के साथ हो गई थी फरार
पड़ोसियों के मुताबिक रियाज की बहन आसिफा का चक्कर गांव के ही किसी युवक के साथ चल रहा था जिसके बाद आसिफा अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी इस मामले में पारिवारिक जनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था | इसके बाद पुलिस ने दोनों को गांव के बाहर से ही पकड़ लिया था, और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | तथा आशिफ़ा को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया | जिसके बाद इस मामले को लेकर घर में झगड़ा तकरार होता रहता था इस घटना के बाद से ही रियाज अपनी बहन आशिफ़ा को पसंद नहीं करता था, इसी मामले को लेकर दोनों में हर समय झगड़ा होता रहता था जिस कारण से रियाज ने आज मौका देखकर उसकी मौत के घाट उतार दिया |
15 दिन पहले जेल से वापस लौटा था रियाज
गांव वालों के मुताबिक रियाज ने जिस वक्तआशिफ़ा की हत्या की उसे वक्त रियाज के घर वाले भी घर में मौजूद थे, लेकिन रियाज इसीलिए उसको कपड़े धोने के लिए बाहर भेजा क्योंकि घर वाले उसको बचा न सके,रियाज इस तरह से ताबड़तोड़ चापड़ द्वारा वार करता रहा की घर वाले जब तक उसको बचाने आते तब तक वह अपना काम तमाम कर चुका था| फिलहाल रियाज गांव में सब्जी बेचने का काम करता था,और वह बदमाश किस्म का आदमी भी था, जब आशिफ़ा अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई थी तभी रियाज गांव में ही एक मारपीट के मामले से जेल में बंद था 15 दिन के बाद वह जेल से छूटकर घर आया हुआ था |
आरोपी रियाज के चेहरे पर नहीं दिखे कोई शिकन
आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रियाज के चेहरे पर जरा सी भी घबराहट या शिकन नहीं थी क्योंकि वह अपनी बहन के सर को अपने हाथ में लेकर ऐसे चल रहा था जैसे मानो हाथ में झोला लेकर टहल रहा हो | चश्मदीद ने बताया कि पहले तो वह कुछ समझ नहीं पा रहा था लेकिन जब वह रियाज के पास पहुंचा तो रियाज के हाथ में उसकी बहन का सर देख कर वह सन्न रह गया और वह उसके हाथ में चापड़ भी देखा इसको देख कर चश्मदीद ने बताया कि उसकी हिम्मत नहीं हुई थी वह रियाज़ से बात कर ले |