पुलिस की पिटाई से ई रिक्शा चालक की मौत
up news Bulandshahar, bulandshahar news today, hindi news today, news india 80,
बुलंदशहर
आपको बता दें कि इस समय पुलिस का गुंडापन कम नहीं हो रहा है यह लोग अपने आप को पता नहीं क्या समझ रखे हैं किसी भी आम आदमी को ये लोग पकड़ कर ले जाकर बर्बरता पूर्वक पिटाई कर देते हैं ।जिससे किसी का हाथ टूट जाता है तो किसी का पैर टूट जाता है तो कोई मर जाता है। ऐसा ही मामला अभी गोरखपुर जिले से आया था जहां पर मनीष गुप्ता नाम के कारोबारी की होटल में ही बर्बरता पूर्वक पीटकर पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई थी।
>> आख़िरकार लखीमपुर खीरी का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ़्तार
और वहीं पर आपको बता दें कि बुलंदशहर में पुलिस की पिटाई से ई रिक्शा चालक गौरी शंकर की मौत हो गई है ।इस मामले में आरोपी दरोगा आरडी शर्मा और उसके साथ संलिप्त सिपाही रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है ।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक इन दोनों पुलिसवालों पर एफ आई आर भी दर्ज नहीं की गई है ।
पूरा मामला आपको बता दें कि बुलंदशहर के गांव चौढ़ेरामें चल रहे विचित्रा देवी मंदिर मेले के दौरान ट्रैफिक जाम की सूचना पर पंद्रावल चौकी इंचार्ज आरडी शर्मा अपने सिपाही रविंद्र के साथ पहुंचा चौढेरा गांव निवासी ई रिक्शा चालक गौरी शंकर रविवार की शाम मंदिर के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था।
>>>सरेंडर करने गए इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार
इतने में पहुंचे दरोगा ने उसे यह रिश्ता हटाने को कहा भीड़ ज्यादा होने के कारण व ई रिक्शा हटाने में थोड़ी सी देर क्या हो गई दरोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया,और वह ई रिक्शा हटा ही रहे गौरी शंकर की पिटाई शुरू कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई जिस कारण से वह बेहोश हो गया जहां पर सूचना के बाद पहुंचे गांव वाले ही गौरी शंकर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी सांसें थम गई थी ।अब देखना यह होगा कि प्रशासन आरोपी दरोगा और सिपाही के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।