प्रतापगढ़ जिले में दिनदहाड़े तड़तडाई गोलियां,दहशतमें दुकानदार
Bullets in broad daylight in Pratapgarh district,pratapgarh ki badi khabar,pratapgarh ki din bhar ki badi khabar,breaking news pratapgarh,hindi news pratapgarh
अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ
पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर दुकानदार पर आरोपियों ने झोंका फायरिंग, मामूली विवाद में हुई घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस
दो दिन पहले कपड़ा खरीदते समय कहासुनी होने पर दुकानदार को आरोपियों ने सोमवार की दोपहर दुकान पर बाइक से पहुंचकर असलहे से फायर झोंक दिया , जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया । आरोपी वहां से भाग निकले । पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात के बाद कई दुकानदार दुकान बंद कर दिए । वही पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थानान्तर्गत क्षेत्र के सैफाबाद बाजार में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस चौकी का निर्माण किया गया । चौकी से महज 300 मीटर दूर हर्रईपट्टी गांव का रहने वाला अमित श्रीवास्तव कपड़े की दुकान खोल रखा है । पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसने बताया कि 2 दिन पहले उसकी दुकान पर पड़ोसी गांव के 2 लोग पहुंचे और कपड़ा खरीदने लगे । दाम कम कराने को लेकर दुकानदार और दोनों के बीच में कहासुनी हुई। जिसमें धमकी देते हुए आरोपी वहां से चला गया ।
पीड़ित दुकानदार अमित का आरोप है कि सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उसके दुकान के सामने पहुंचे और मां बहन की गालियां देने लगे पीड़ित ने इसका जब विरोध किया तो उसमें से एक व्यक्ति ने ललकारते हुए अवैध असलहे से अमित के ऊपर फायर कर दिया । अमित वहां से नीचे झुक जाने के कारण गोली दुकान में रखे काउंटर में जाकर लगी ।
उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए । फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े तो पीड़ित सैफाबाद चौकी पहुंचा और मामले में तहरीर देकर आरोपी युवकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शिकायत पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट