chattisgarh-news/ak-jagah-esa-bhi-jahan-kudane-matra-se-hilti-hai-dharti
एक जगह है ऐसा जहां कूदने से हिलती है धरती
छत्तीसगढ़
जी हां आप सुनकर हैरान होंगे कि क्या किसी इंसान की कूदने से धरती हिल सकती है तो ऐसा संभव है,
आपको बता दें कि जहां पर थोड़ी सी ऊंचाई से कूदने मात्र से धरती हिल जाती है। बिल्कुल आपको बता दें छत्तीसगढ़ शासन इस जगह पर बोर्ड पर लगा रखा है छत्तीसगढ़ में इस जगह पर एक बोर्ड भी लगा है कि यहां एक अजूबा है यहां की धरती हिलती है। इसलिए इसका नाम मैनपाट दिया गया है। यहां धरती हिलने का अनुभव करने के लिए बड़ी संख्या में काफी दूर-दूर से लोग और विदेशों से भी लोग आते हैं।
यह भी पढ़े >> पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
इस बारे में वैज्ञानिकों और यहां के स्थानीय लोगों की राय अलग-अलग है,जबकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जमीन के नीचे आंतरिक दबाव और खाली स्थान में पानी भरा होने से ऐसा होता है , लेकिन यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि एक समय यहां पर जल स्रोत रहा
इसे भी पढ़े >>>सुरक्षा बंधन बांध बच्चो ने लिया अपनी सुरक्षा का वचन
होगा यह ऊपर से पूरी तरह सूख गया है लेकिन अंदर की जमीन अभी डाली होगी इसीलिए या मात्र थोड़ी सी ऊंचाई से कूदने पर जमीन हिलती है।
ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़