Sunday, March 16, 2025
Homeप्रतापगढ़Child dies due to bite of poisonous animal

Child dies due to bite of poisonous animal

जहरीले जंतु के काटने से बालक की मौत / Child dies due to bite of poisonous animal

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के बाभन पुर गांव में जहरीले जंतु के काटने से एक लगभग 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई ।

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के बाभनपुर गांव निवासी हरीश चंद्र वर्मा का इकलौता बेटा दीपक घर के अंदर कुछ करने के लिए गया हुआ था।

तभी वहीं पर जहरीले जानवर ने उसे डंस लिया, लेकिन बच्चे ने सोचा कि वैसे ही कोई खरोच होगी जिससे वह घरवालों से कुछ नहीं बताया। और खेलने के लिए निकल गया और गांव में खेलते समय लगभग डेट 2 घंटे बाद अचानक से वह जमीन पर गिर गया।

वहां पर मौजूद लोगों ने उसे देखा और उठाया तथा परिजनों को सूचना दिया तो परिजनों ने उसे झाड़-फूंक के लिए पूरे दलपत शाह ले गए, लेकिन वहां पर झाड़-फूंक करने वाले ने मना कर दिया तब परिजन उसे लेकर पट्टी अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी वहां पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं पर घर में बच्चे की शव को पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments