चीन ने बनाया लेजर हथियार,हवा में भी लगाएगा तगड़ा निशाना
China made laser weapon, will hit a strong target in the air too,china laser weapon,chinanews today,breaking news china ,hindi news china,lazar hathiyar china,today news china
अन्य हथियारों की तुलना में गर्मी का नहीं पड़ेगा असर हाई एनर्जी बीम से मिलेगी अधिक मजबूती हवा में भी लगा सकता है तगड़ा निशाना
बीजिंग bijing
आपको बता दें कि दुनिया में चीन Chinaका जलवा काफी बरकरार है| वह हर समय कुछ ना कुछ खाश करता रहता है,अभी हाल ही में चीन ने अपने सैन्य हथियारों में इजाफा लाते हुए लेजर हथियार भी बना डाला| आपको बता दें कि चीन के सैन्य वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक नया कूलिंग सिस्टम का विकास कर लिया है, जोकि हाई एनर्जी लेजर को सिर की गर्मी गर्म किरणों से बचाएगा |
इससे लेजर हथियार में इस्तेमाल की जाने वाली high-energy भीम को और ज्यादा बढ़ाया जा सकेगा। इस लेजर हथियार का विकास इस प्रकार से किया गया है कि वह खुद की गर्मी से भी अपने आप को जल्दी खराब नहीं होने देगा तथा अपने आप को सुरक्षित रखेगा| इससे पहले हाई एनर्जी बीम से पैदा हुई गर्मी लेजर हथियार को खुद को ही नुकसान पहुंचा रही थी।
आपको बता दें कि चीन के हुयान नाम राज्य के चांद सा में नेशनल यूनिवर्सिटी आप डिफेंस टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि लेजर हथियार में नया कूलिंग सिस्टम हाई एनर्जी वाले लेजर के ऑपरेशन के दौरान उत्पन्न होने वाली अत्याधिक गर्मी को पूरी तरह से खत्म कर देगा वहां पर एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में बरसो से सबसे प्रसिद्ध परियोजनाओं में से कुछ में नेवी nevi एडवांसड केमिकल लेजर का विकाश कर लिया है |