Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाणिज्य कर अधिकारी का हुवा विदाई समारोह

वाणिज्य कर अधिकारी का हुवा विदाई समारोह

wadijay kar adhikaripratapgarh news/Commercial Tax Officer’s farewell ceremony

वाणिज्य कर अधिकारी का हुवा विदाई समारोह

 

वाणिज्य कर/पूर्व मनोरंजन कर विभाग के मोहम्मद रिजवान ,जी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिटायर्ड के अवसर पर स्वागत समारोह।

वाणिज्य कर विभाग में कई दशकों से अपनी सेवाएं देने वाले रिजवान भाई 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए। इनका कार्यकाल याद करते हुए श्री ओम प्रकाश अग्रहरि वरिष्ठ सहायक मनोरंजन कर निरीक्षक ने कहा कि रिजवान भाई हमारे बहुत ही दिल अजीज साथी हैं।

इसे भी पढ़े >> विवाहिता की मौत में आया नया मो

 

पूरे विभाग में सबके चहेते रहे हैं। आपके जाने से विभागीय साथियों को आपकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी ।इस अवसर पर अशोक कुमार सरोज, श्री हरकेश जी राजेंद्र बहादुर सिंह ,हिरेश सिंह एडवोकेट नागेंद्र सरोज एडवोकेट, नरेंद्र बहादुर सिंह अन्य बहुत से लोग अंग

यह भी पढ़े >>>वियतनाम में भारी तवाही 

वस्त्र मिष्ठान आदि का उपहार देकर फूल मालाओं से स्वागत गले मिलकर किया। अंत में रिजवान जी ने गमगीन माहौल में

सबको धन्यवाद देते हुए सबसे विदा लिया।।

यह भी पढ़े >>>> चिपसेट चाकू से होगा लड़कियों की रक्षा

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments