Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़सामुदायिक शौचालय कागजों पर रहा सिमट

सामुदायिक शौचालय कागजों पर रहा सिमट

सरकार के खुले में शौचमुक्त सोच पर लटक रहा महीनों से अव्यवस्था का ताला

Community toilet remained on paper,pratapgarh news,belkharnath dham,jogipur cary news

सामुदायिक शौचालय कागजों पर दे रही स्वच्छता अभियान का हवाला

प्रतापगढ़ पट्टी

विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा जोगीपुर कैरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।जिसकी वजह से ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण स्वच्छ रखने वालों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए ग्राम निधि से लाखों रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

देखरेख व साफ-सफाई की जिम्मेदारी गांव में बने स्वयं सहायता समूह को दी गई है।इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिमाह हजारों की रकम खर्च की जा रही है।उसके बावजूद भी कई महीनों से सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान रेखा पटेल द्वारा सामुदायिक शौचालय में ताला लटकाया गया है।गांव में किसी भी आयोजन प्रयोजन होने पर भी सामुदायिक शौचालय नहीं खोला जाता है।

गांव के ही वाहिद अली का कहना है कि ऐसे ही साल भर हो गया है सामुदायिक शौचालय पर लटक रहे ताले का दर्शन ग्रामीण कर रहे हैं।पंचायती राज विभाग के अफसरों व पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से शौचालय के दरवाजे बंद पड़े हैं।इस संबंध में जानकारी लेने पर ग्राम विकास अधिकारी सही जवाब ना देकर इधर-उधर की कर रहे हैं बात।

लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी योजना के मकसद से गरीब वंचित हैं।अगर सामुदायिक शौचालय नियमित खुले तो लोग उसी में शौच के लिए जाएंगे। शौचालय के आसपास सफाई व्यवस्था भी बदहाल है।लोग आज भी सामुदायिक सुविधाघर खुला न होने के कारण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।

बिंदु वर्मा पत्रकार प्रतापगढ़ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments