Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतकोरोना की बड़ी खबर, आज से शुरू होगी फोकस सैम्पलिंग

कोरोना की बड़ी खबर, आज से शुरू होगी फोकस सैम्पलिंग

सूबे में आज से शुरू होगी फोकस सैम्पलिंग

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैरीअंट ओमिक्रोन को लेकर हर स्तर पर सावधानियां बरती जा रही है। कोरोना के नए स्वरूप को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम, निगरानी कमेटी, कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है ।

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ वेदव्रत सिंह ने बताया कि बुधवार सभी जिलों में फोकस सैंपलिंग कराई जाएगी, तथा स्कूल, कालेजों, बस,रेलवे स्टेशनों, यूनिवर्सिटी ,अस्पताल ,वृद्धा आश्रम समेत सभी प्रमुख चौराहों पर फोकस शैंपीलिंग कराई जाएगी ।और सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी जांच का दायरा भी हर दिन औसतन ढाई लाख कर दिया गया है।

विदेश से आने वाले की जांच अनिवार्य रूप से कराई जा रही है ,70% से ज्यादा जांच rt-pcr से की जाएगी विदेश से आने वालों को 14 दिन तक क्वारन्टीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
तैयार की जा रही है इलाज की गाइडलाइन।

यह भी पढ़ें >> राजा भैया कौन हैं मै नहीं जानता : अखिलेश यादव 

आपको बता दें कि चिकित्सा विशेषज्ञों की राज्य परामर्शदाता समिति भी नए स्वरूप को लेकर इलाज की गाइडलाइन तैयार करने में जुटी हुई है, तथा इस समिति के अध्यक्ष एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान हैं ।कमेटी पहली और दूसरी लहर के अनुभव और विदेशों में इस स्वरूप को लेकर दिए जा रहे उपचार का अध्ययन कर रही है। इसके बाद नए सिरे से उपचार की गाइड लाइन तैयार की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments