Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़गांव में नहीं हुआ विकास करोड़ों रुपए खर्च

गांव में नहीं हुआ विकास करोड़ों रुपए खर्च

गांव में नहीं हुआ विकास करोड़ों रुपए खर्च

pratapgarh news,rakhaha news,rakhaha news pratapgarh,up pratapgarh news,Crores of rupees have not been developed in the village

गांव का विकास कैसे संभव होगा जब लुटेरे ही चोर चोर मौसेरे भाई है
गांव में नहीं हुआ है विकास कार्य करोड़ों रुपए खर्च
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र 78 गांव में घोटालों की बाढ़
रखहा/ सरकार और प्रशासन विकास कार्य के लिए गांव को लेकर सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन दाल में नमक के बराबर खाने की कहावत सुनी है। लेकिन दस गुना नमक मिलाकर दाल में सेवन कर रहे हैं।ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर उपर बैठे बड़े बड़े साहब भी इस लूट में शामिल हैं। जब कभी कोई आरटीआई कार्यकर्ता सूचना मांगता है या फिर कोई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस करतूत की शिकायत करता है।तो उसे मैनेज करने की कोशिश शुरू हो जाती है बात नहीं बनने पर उसे धमकाया जाता है।

विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र में इन पैसों के गोलमाल में बड़ी भूमिका निभाने वाला कोई तो होगा जो इस तरह के मामलों को हजम कर जाता है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कोई न कोई बड़ा मठाधीश अवश्य होगा।गरीबों का कल्याण करने के बजाय सरकार को जनता द्वारा दिया जाने वाले टैक्स से विकास की नींव रखी जाती है। गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक फैला भ्रष्टाचार आज एक ऐसा बिष की तरह हो गया है जो किसी के पास इसका तोड़ नहीं है। दबाब बनने पर अगर जांच पड़ताल विभाग ने कराया या कोई मुकदमा दर्ज किया गया।

इन सब मामलों में जांच अधिकारी ही अपना जमीर बेच देता है। लूटकर रखा ग्राम जनप्रतिनिधि दोबारा लूटने के लिए गरीबों के हक का रुपये का इस्तेमाल करके पद की लालसा मौका मिला तो फिर गांव लूटेगा या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को पद मिला तो वो भी ऐसा ही करेगा या गरीबों के हक को नहीं लेगा काश दूसरी बार इसी तरह के ग्राम जनप्रतिनिधि मिला तो गांव गर्त में चला जाएगा। नाली खंडजा हैंडपंप रीबोर मरम्मत शौचालय पंचायत भवन तालाब वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य हमें आप को कभी नसीब नहीं होगा।

क्योंकि हमी आप इसके जिम्मेदार है। गौर से सोचने की बात है। निजी स्वार्थ में अंधा हो जाना प्राकृतिक अपराध की श्रेणी में आता है। गंवई राजनीति में धन इकट्ठा करने के लिए लोग मैदान में उतरते है। फिर शुरू होता है असली खेल शराब शबाब चरित्र को भी तांक पर रख देता है। हिंदुस्तान के गांवों की दशा दिशा बदलने की जगह लूटेरा दिन दहाड़े लूट रहा है। और उसी की हां में हां मिलाते हुए हम आप भी चल रहे हैं।

गलत कार्य का विरोध करना चाहिए सही का हर वक्त सहायता करनी चाहिए।यही शास्त्र सम्मत है। चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो हमारे हक को लेकर चला जाए इसका विरोध किया जाना गांव समाज देश के लिए नितांत आवश्यक है। बाबा बेलखरनाथ धाम में 78 गांव है ऐसा कोई गांव नहीं है जहां लूट भ्रष्टाचार नहीं किया गया हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments