Friday, March 14, 2025
Homeभारतसीमा पार करके देंगे करारा जवाब - राजनाथ सिंह

सीमा पार करके देंगे करारा जवाब – राजनाथ सिंह

आतंकी घटनाओ से बाज आये पाक, वरना सीमा पार कर देंगे करारा जवाब – राजनाथ सिंह

Crossing the border will give a befitting reply – Rajnath Singh

शनिवार को चीन की सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को सख्त संदेश दिया । राजनाथ सिंह पाकिस्तान को करारे शब्दों में कहा की पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को परेशान करना बंद कर दे वरना सीमा पर घुसकर उससे पहले की तरह ही करारा जवाब दिया जाएगा ।

भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर स्ट्राइक तक के सभी प्रकार के विकल्प खुले हुए हैं । और उन्होंने चीन का बगैर नाम लिए कहा अगर कोई देश हमारी 1 इंच जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे ।

यह भी पढ़ें >>> संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव 

राजनाथ सिंह पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा की हम अपने पड़ोसियों से हमेशा अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान हमेशा अपनी आदतों से बाज नहीं आता और आतंकी गतिविधियों से भारत को कमजोर बनाने की कोशिश करता रहता है । इसलिए हमने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है ।

राजनाथ सिंह ने चालबाज चीन को इशारे इशारे में कड़ा संदेश दिया कहा कि भारत को कमजोर समझने की गलती ना करें कोई

भारत का इतिहास और संस्कृति है कि भारत पहले किसी भी देश पर आक्रमण नहीं करता है और ना आगे करेगा लेकिन अगर कोई भी हमारी एक भी इंच जमीन पर कब्जा करना चाहेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments