युवक की फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश
kohandaur news,pratapgarh news,breaking news pratapgarh,up pratapgarh news,hindi news,Dead body found hanging from the noose of a young man
प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहंडौर स्टेशन के पास फांसी के फंदे से लटकती मिली युवक की लाश।अभी युवक का नाम नहीं पता चल सका है।यह भी नहीं पता चल सका है कि वह कहां का रहने वाला था।और किसी को यह भी नहीं पता है की यह घटना रात कब की है | लाश की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है |
सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। और उसके बगल में एक बैग भी रखा दिख रहा है जिससे यह प्रतीत हो रहा है की यह युवक आस पास का नहीं है | लेकिन इस युवक ने फांसी लगाई है या फिर यह किसी साजिश का शिकार हुवा है,फांसी के फंदे से लटकते युवक को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी डायल 112 मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है |
यह भी पढ़े >>> दरवाजे पर बंधी गाय खोल ले गए चोर
>>> मां ने अपने तीन बच्चों को चाय में जहर दे दिया जिसमें 2 की मौत