नहर में मिला शव मचा हड़कंप | news india 80
dead body found in canal,pratapgarh ki badi khabar’hindi news,up pratapgarh news
प्रताप गढ पट्टी थाना कंधई क्षेत्र के जैतीपुर गांव नहर में बहता हुआ सुबह ग्रामीणों ने शव देखा शव के नजदीक देखा तो वह सड़ गल चुका है |
पुलिस को सूचना दी पुलिस शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना कन्धई के अंतर्गत ग्राम जैतीपुर की तरफ से इटवा की तरफ नागा पुर रजवाहा( नहर )में एक अज्ञात शव पानी में बह रहा है।
जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई और कन्धई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव को नजदीक से देखा तो शव सड़ गल चुका था ,ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कई दिन की मरी हुई लाश है पहचान की कोशिश की गई लेकिन इसके अभी तक पहचान नहीं हो सकी।
बिंदु वर्मा की रिपोर्ट