तालाब में मिला वृद्ध का शव,लगाई हत्या की आशंका
Dead body of old man found in pond, suspected of murder,breaking news pratapgarh,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh,din bhar ki badi khabar,pratapgarh ki badi khabar
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 70 वर्षीय वृद्ध का शव तालाब में मिला।घर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर स्थित था तालाब।बीती रात की है घटना।परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाकर वह सोने चले गए ,सुबह परिजनों ने देखा तो बिस्तर पर नहीं थे वृद्ध निर्मल मिश्रा।परिजन चारो तरफ खोजबीन करने के साथ साथ रिश्तेदारों के घर भी फोन किया लेकिन वृद्ध का कोई पता नहीं चला कुछ देर बाद लोगो ने बताया की खोजबीन करने पर घर के समीप तालाब में मिला वृद्ध का शव।परिजनों ने जताई हत्या की आंशका,हत्या को लेकर दी नामजद तहरीर।परिजनों ने बताया की पड़ोसी से चल रही थी पुरानी रंजिश इसीलिए वह लोग पानी में डुबोकर मार दिए ।
तहरीर के आधार पर पड़ोसी युवक को पुलिस ले गई थाने।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पट्टी कोतवाल नन्द लाल सिंह व प्रभारी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ।परिजनों ने पुलिस को बताया कि तालाब में फेंकने से हुई मौत।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आशापुर अठगवा गांव की घटना।
यह भी पढ़े >>> मै हिन्दू बन गई हूँ,मुझे पाकिस्तान डालेंगे
[2:40 PM, 7/8/2023] Editor In Chief: सीमा को जेल से रिहा कर दिया गया रिहाई के बाद हैदर और सीमा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि दोनों की पब्जी गेम के जरिए पहले तो दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई प्यार होने के बाद पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस करके अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा सीमा है क्या आ गई यही नहीं मजे की बात यह है कि सीमा है रे अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है फिलहाल दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया है सीमा हैदर का कहना है कि वह अपने मुल्क पाकिस्तान नहीं जाएगी क्योंकि वह अगर वहां जाएगी तो वहां उसे मार दिया जाएगा फिलहाल जेल से रिहा होने के बाद सीमा सचिन के घर चली गई है सीमा कहती है कि वह सचिन से बहुत ज्यादा प्यार करती है और वह अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहना चाहती है उसने कहा कि वह हिंदू धर्म अपना लिया है और वह कोर्ट मैरिज के द्वारा शादी करना चाहती है वहीं पर सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों की वापसी चाहता है लेकिन उधर सीमा का कहना है कि हैदर लगभग 4 साल से उसके संपर्क में नहीं है वह उसे बहला-फुसलाकर वापस बुलाना चाहता है और वह वापस गई तो उसे हैदर जान से मार देगा उसका कहना है कि अगर बच्चे जाएं तो जा सकते हैं लेकिन वह भी मुझे छोड़कर नहीं जाएंगे और सीमा के प्रेमी सचिन ने कहा है कि मैं हेमा को साथ में रखना चाहता हूं उन्होंने कहा कि इसके पहले हम लोग नेपाल में मिले थे और एक साथ रहने की कसमें भी खाई थी सीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हमसे शादी भी कर ली है तथा मैं सीमा को अपने साथ अपने घर पर रखना चाहता हूं आपको बता दें कि पाकिस्तान देश के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर जैस्मा बात की निवासी है सीमा की शादी गुलाम रजा के साथ 2014 में हुई थी कराची में गुलाम हैदर टाइल्स का काम करता था और वह अपने परिवार के साथ वही पर रहता भी था जिसके बाद 2019 में सऊदी अरब चला गया हैदर से सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है पहली बेटी 7 साल की है
[2:59 PM, 7/8/2023] Editor In Chief: भारत में पहुंचने के लिए सीमा ने अपनी जमीन तक भेज दी थी सीमा ने पाकिस्तान में कराची में एक ट्रैवल एजेंसी पूछा तो उसने बताया कि वह किस तरह अपने बच्चों के साथ हिंदुस्तान जा सकती है उसने बताया कि वह नेपाल के रास्ते आसानी से दाखिल हो सकती है जिसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुंची थी सीमा को नेपाल पहुंचने के लिए पैसों की जरूरत थी जिसके लिए उसने अपनी जमीन बेचकर के पासपोर्ट बनवाया जिसके बाद वह पाकिस्तान से काठमांडू अपने बच्चों को लेकर पहुंची तथा वहां से वह दिल्ली चली आई दिल्ली पहुंचने के बाद 13 मई को सीमा है गौतम बुध नगर के रबूपुर इलाके में सचिन के घर पहुंची |