संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
Dead body of youth found under suspicious circumstances,pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh news,hindi samachar,breaking news,raniganj news
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का नहर में मिला शव क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
राहगीरों ने शव को देखकर आसपास के लोगों को दी सूचना मौके पर जमा हुई भीड़।स्थानीय लोगों ने शव की सूचना लीलापुर थाने पर दी।सूचना मिलते ही कोतवाल विनीत कुमार उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर।शव की जांच पड़ताल करने में जुटे |
युवक के शव को लेकर तरह-तरह की लोगों में हो रही है चर्चाएं| कोई जता रहा हत्या की आशंका तो कोई कह रहा है कि शराब पीकर गिर पड़ा है नहर में जिससे युवक की मौत हो गई।वहीं यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की क्या घटना हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घर से 2 दिन पूर्व गायब हुआ था आज 9:00 बजे के करीब नहर में मिला शव युवक का नाम हनुमंते निवासी अजगरा रानीगंज का बताया जा रहा है।
यह पूरा मामला अजगरा रानीगंज नहर के पास का है
यह भी पढ़े >>> प्रतापगढ़ में खीरीबीर पुल के आगे किशुन दास पुर गांव की सड़क तालाब में तब्दील
>>> प्रतापगढ़ में कबाड़ी के ऊपर गैंगेस्टर की होगी कार्रवाई
>>> युवक की फांसी से लटकती मिली लाश नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस मौके पर