Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर

District Magistrate made 14 goons in the district Badar,pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news,breaking news today,

जिला मजिस्ट्रेट ने 17 गुण्डों एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर,
जिला मजिस्ट्रेट ने अहलादगंज ग्राम के आदम अली के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त

प्रतापगढ़। जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक एवं भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता ऐसे 17 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल एवं 14 व्यक्तियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 17 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कुण्डा ग्राम कनांवा कुसान का पुरवा के आजम उर्फ कल्लू पुत्र बाबू सेठ, शेखपुर आशिक के अभिषेक यादव उर्फ रोहित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, थाना बाघराय ग्राम गलगली के नरेन्द्र कुमार पुत्र शोभनाथ, शोभनाथ पुत्र मेवालाल, विरेन्द्र शर्मा पुत्र मेवालाल, सूबा लाल पुत्र मेवालाल, थाना रानीगंज मुनी का पुरवा के मो0 तारिक पुत्र मो0 माजिद, पूरे गोलिया के मो0 तबरेज पुत्र सगीर अहमद, थाना जेठवारा पतुलकी ग्राम के शाहरूख पुत्र इमाम, सराय मकई के इरशाद पुत्र जामीन, थाना संग्रामगढ़ ग्राम औसानगंज के अजय पुत्र दशरथ लाल व सन्त लाल पुत्र सुन्दर लाल पथरकट, थाना अन्तू ग्राम रैबी रजानीपुर के रवि कुमार वर्मा पुत्र राम चन्द्र वर्मा व अजय वर्मा पुत्र राम चन्द्र वर्मा, थाना कोहड़ौर ग्राम सोनबरसा के तहजीब पुत्र तौहीद व थाना मानधाता के उड़ी का डीह ग्राम के बबऊ उर्फ राम मूरत पुत्र लालता प्रसाद व शिवम् पुत्र राज कुमार के नाम सम्मिलित है।

इसके अलावा अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 14 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना लालगंज ग्राम पूरे बसन्त राय के गोरख नाथ सरोज सुत जगेशर, ग्राम सराय राजीव के अनीश सुत सलीम, पूरे रामन मजरे मेढावा के पंचलाल सुत देवतादीन, थाना संग्रामगढ़ ग्राम संग्रामगढ़ के अर्जुन गुप्ता सुत स्व0 बाबू लाल गुप्ता, थाना कन्धई ग्राम लेनियापुर के कल्लू उर्फ मो0 गुलजार सुत सलीम, जगदीशगढ़़ के मे0 एखलाख सुत मो0 हफीज व यहियापुर के शेरू उर्फ एहतेशाम सुत अब्दुल हकीम, थाना पट्टी ग्राम खनिक सराय मजरे सलाहपुर के विकाश मंगता सुत छोटे लाल मंगता, थाना उदयपुर पुरे कुर्मिन मौजा रामपुर कसिहा के हेगडे भांट सुत मंगरू भांट,

थाना कोहड़ौर ग्राम चन्दौका के हैप्पी उर्फ रामेन्द्र बिक्रम सिंह सुत सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम शिवपुर के विकास तिवारी सुत बसंत तिवारी व ग्राम ठकठैया के विनोद तिवारी सुत स्व0 रमाशंकर तिवारी, थाना महेशगंज माधी चैनगढ़ के सुहेल सुत खल्ला उर्फ खलील अहमद तथा थाना अन्तू ग्राम बैजलपुर के बंटी उर्फ रण विजय सिंह सुत हरिकेश सिंह के नाम सम्मिलित है।

इसके अतिरिक्त जनपद प्रतापगढ़ के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रिया कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये ग्राम अहलादगंज के आदम अली पुत्र मो0 अली के शस्त्र एसबीबीएल को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया |

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

यह भी पढ़े  >>> प्रेमिका के चलते सीरियल किलर ने तीन महिलाओं के बुरी तरह  किये कत्ल 

>>> कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को चाय में जहर दे दिया

>>> स्कूल जाने की डर से मासूमों ने छोड़ा घर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments