Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहोली त्यौहार के लिए DM ने किया टीमों का गठन

होली त्यौहार के लिए DM ने किया टीमों का गठन

DM formed teams for Holi festival

जिला मजिस्ट्रेट ने होली त्योहार पर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु तहसीलवार टीमों का किया गठन

प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में दिनांक 17/18/19 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा। होली त्योहार के मद्देनजर मदिरा की खपत में उत्रोत्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत मदिरा का अवैध निर्माण, संग्रह, अवैध विक्री तथा तस्करी में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की शक्यता से इन्कार नही किया जा सकता है।

इस प्रकार की गतिविधियों से जहॉ एक ओर आबकारी राजस्व की हानि होती है वही दूसरी ओर इस बात की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है कि रंजिशन या सस्ती मदिरा के प्रलोभन के तौर पर ऐसी विषाक्त मदिरा का प्रचलन हो जाये, जिससे जन हानि हो। जिला मजिस्ट्रेट ने होली त्योहार के दृष्टिगत समस्त ठेकों पर विशेष अभियान चलाकर व्यापक जांच/छापेमारी हेतु तहसीलवार टीमों का गठन कर दिया है।

उन्होने नगर क्षेत्र हेतु अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम), पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्रीय थाना स्टाफ को, तहसील सदर हेतु उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्रीय थाना स्टाफ का गठन किया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र व तहसील सदर हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर को टीम में सम्मिलित किया गया है।

इसी प्रकार तहसील पट्टी हेतु उपजिलाधिकारी पट्टी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 पट्टी को, तहसील कुण्डा हेतु उपजिलाधिकारी कुण्डा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुण्डा व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 कुण्डा को, तहसील लालगंज हेतु उपजिलाधिकारी लालगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 लालगंज को तथा तहसील रानीगंज हेतु उपजिलाधिकारी रानीगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीगंज व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 रानीगंज की टीम गठित की गयी है।

उन्होने गठित टीमों को निर्देशित किया है कि होली के त्योहार पर सघन अभियान चलाकर व्यापक जांच/छापेमारी का आयोजन कर मद्य निष्कर्षण/अवैध व अपमिश्रिम मदिरा के निर्माण एवं विक्री/भण्डारण के अड्डों को समाप्त कराते हुये समस्त ठेकों की जांच व अन्वीक्षण कर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही जहां पर अवैध शराब पूर्व में जांच के दौरान पकड़ी गयी और मुकदमें पंजीकृत हुये थे, वहां पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुये जनपद में जहां भी अवैध शराब की बरामदगी हो वहां तत्परता से वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
——————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments