धूमधाम से मनाई गई डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
पट्टी Dr. Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary celebrated with pomp
गुरुवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा विकास खंड के दाउदपुर की बाग में भारत रत्न डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओ ने भीमराव अंबेडकर के व्यक्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डाला। >महिला ने 3 बच्चों के संग खाया जहर एक की मौत
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद छात्राओ ने मौजूद अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। छात्राओ ने मनमोहक नृत्य गीत के माध्यम से भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन को बखूबी उकेरा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर को आधुनिक भारत का सच्चा वास्तुकार बताया और कहा कि उनका जीवन दर्शन हमसभी के लिए प्रेरणादायक है। समाजवादी नेता विजय बहादुर पाल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए बाबा साहेब ने काम किया है।
पट्टी विधायक रामसिंह पटेल ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहब का हर विचार अनुकरणीय है। संविधान में मौलिक अधिकार हर व्यक्ति की गरिमा और उनकी स्वतंत्रता कायम है तो यह भीमराव अंबेडकर जी के बनाये गए संविधान से ही सम्भव हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पट्टी विधायक रामसिंह पटेल और विसिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव रहे |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधुरी यादव, समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, इरशाद सिद्दकी, अरुण पाल, जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज, मुन्ना पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, विधानसभा अध्यक्ष राम बचन यादव, लाल बहादुर वर्मा बीडीसी, जगलाल, महात्माराज, बीरेंद्र यादव, पंकज यादव सहित सैकड़ों लोग मजूद रहे। {कार्यक्रम के संचालक – महेश प्रसाद चौधरी [ विधानसभा अध्यक्ष SC, ST प्रकोष्ठ सपा पट्टी , RK भीम जिला उपाध्यक्ष SC, ST प्रकोष्ठ सपा पट्टी रणजीत प्रताप यादव समाजसेवी उपस्थित रहे।
आजाद पटेल की रिपोर्ट