सफाईकर्मी न आने से बजबजा रही नालियां,ग्रामीणों में आक्रोश
कूड़े से बज बजा रही खुली नालियां बीमारी को दे रही है दावत,Drains blaring due to non-availability of cleaners
pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh news,pratapgarh news,hindi news,
प्रताप गढ पट्टी
विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के आधा दर्जनों गांव में सफाई कर्मी गांव मैं नहीं आते जिसके कारण नालियां बजबजा रही हैं कुडे का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है प्रशासन मूकदर्शक बने देख रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान की खुली पोल गांव से लेकर बाजार तक सफाई कर्मी रहते है नदारद वर्षों से गांव में कोई सफाईकर्मी नहीं है।
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के शीतलागंज बाजार,दीवानगंज बाजार, करनपुर खूझी गांव में नालियां बजबजा रही है और नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर आ रहा है। राहगीरों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। शीतलागंज बाजार मैं बनी नाली बदबू की वजह से लोगों को नाक दबाकर गुजरना पड़ता है।
हालात यह है कि गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है। शीतलागंज बाजार में स्थित बीआरसी केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं लेकिन सफाई कर्मी के ना होने पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बदबूदार नाली की गंदगी से लोग खुजली और डायरिया बुखार से पीड़ित हो गए हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी सफाई कर्मी तैनात करने के बजाय कोरम पूरा करके पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शीतलागंज इकाई के व्यापारियों ने खंड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी पट्टी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाजार में व्याप्त गंदगी को हटाए जाने की मांग की है।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जयसवाल, श्याम लाल जयसवाल, मनोज कुमार जयसवाल, छेदीलाल गुप्ता, सतीश जयसवाल, विनोद जयसवाल, अकबर अंसारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाई कराए जाने की मांग की है।।
बिंदु वर्मा की रिपोर्ट