फर्जी आईपीएस चढ़ा पुलिस के हत्थे | Fake IPS caught in the hands of the police
फर्जी आईपीएस चढ़ा पुलिस के हत्थे | news india 80 –पुलिस और अधिकारियों को धमका कर उनसे अनुचित तरीके से दबाव बनाकर करवाता था कार्य आपको बता दें कि रायबरेली जनपद में आयुष श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति खुद को आईपीएस बता कर फोन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देता था |
और अनुचित कार्य करवाने का बनाता था दबाव आए दिन परेशान होते थे अधिकारी और कर्मचारी वहीं पर एक अधिकारी से एक लाख की रंगदारी मांगना पड़ गया था भारी आपको बता दिया डलमऊ पंकज त्रिपाठी को भी कई बार कॉल कर बनाया था अनुचित दबाव |
जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई और वह फर्जी आईपीएस युवक को ढूंढने में लग गई थी साक्षी शिनाख्त पर एसएचओ डलमऊ कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद रायबरेली एस पी श्लोक कुमार ने बताया की यह व्यक्ति कई बार लोगो को ठगी करने के लिए अधिकारियो पर दबाव बनाकर अनुचित तरीके से काम करवाता था |
हमने पुलिस की टीम के साथ एस ओ जी टीम को भी लगा रखा था जिसके बाद आज उसको गिरफ्तार कर लिया गया |
रायबरेली से अभय सिंह की रिपोर्ट