Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़फतनपुर थाना बना दलालों का अड्डा

फतनपुर थाना बना दलालों का अड्डा

फतनपुर थाना बना दलालों का अड्डा

Fatanpur police station became the hub of brokers,fatanpur thana news,pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh news,breaking news,hindi news

दलालों के इशारों पर लोगों को थाने में बैठा कर होती है धन उगाही—–

फर्जी तरीके से युवक को उठाकर घंटों थाने में बैठाया गया,फिर वसूला गया 10 हजार रूपये,जिसका वीडियो हुआ वायरल—-

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़–
जिले के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के आदेशों पर हर थानों में मोटी हेडिंग से लिखा गया है थाने के अंदर दलालों का प्रवेश वर्जित तो वहीं फतनपुर थाना में दलालों का है डेरा। फतनपुर पुलिस के काले करतूत सामने आए हुए हैं जहां दलालों के इशारों पर युवक को फर्जी तरीके से उठाकर थाने के अंदर घंटों बैठाया गया फिर 10 हजार नगद लिया गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूरा मामला ये है कि युवक आदित्य ने फतनपुर थाना अंतर्गत एक परिचित युवक राजू यादव को मोबाइल लेने के लिए 5500 रुपए अकाउंट में भेजा था।मोबाइल ना पाने पर पीड़ित युवक आदित्य ने अपना पैसा राजू से वापस करने की बात की तो राजू ने बुधवार की सुबह पीड़ित के पास फोन करके बोला हमारे घर फतनपुर आकर अपना पैसा ले जाओ तो पीड़ित युवक राजू के घर जैसे ही पहुंचा |

तत्काल पहले से ही दलालों के इशारों पर लगी पुलिस ने युवक को उठाकर थाने ले गई।पीड़ित का आरोप है थाने के अंदर दरोगा रत्नेश मौर्या द्वारा मारा पीटा गया और 50 हजार रूपये की मांग किया गया ना देने पर गांजे में जेल भेजने की धमकी दी गई।पीड़ित थाने में प्रताड़ित होता रहा और पुलिस उसके फोन में फोन पे ऐप द्वारा पैसा चेक किया गया उसमें भी पैसा ना होने के कारण पुलिस द्वारा मोबाइल और बाइक गिरवी रखने की बात कही गई।फिर पीड़ित ने अपने मित्र को फोन करके10 हजार रूपये मंगाया।

जब पीड़ित का मित्र थाने के बाहर हाईवे पर पहुंचा तो थाने के दरोगा द्वारा पीड़ित को थाने के अंदर से उठाकर बाहर दलाल अखिलेश दुबे के पास लाया गया और बोला गया पैसा मिल जाए तो इनको तभी छोड़ना।जैसे पुलिस के दलाल को 10 हजार मिला तो दलाल द्वारा कहा गया साहब ने तो 20 हजार बोला है इतने में नहीं बनेगी बात।दलाल ने अपना गूगल पे नंबर(8565919842) दिया और बोला इसी पर 10 हजार और भेज दो।

जिसकी पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।आसपास के लोगों द्वारा बताया गया ऐसे ही मामला आए दिन थाने की समस्त पुलिस की मिलीभगत से होता रहता है!देखना यह है कि क्या उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज या मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।।

<<–अवध की दुनिया समाचार पत्र–>>

यह भी पढ़े >>> प्रतापगढ़ जिले में १७ लोग किये गए जिला बदर 

>>> किस प्रकार से प्रेमिका के चलते सीरियल किलर ने तीन महिलाओं के बुरी तरह कत्ल

>>> कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को चाय में जहर दे दिया

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments