fatehpur-news/tankar-se-pakada-gaya-ganja
टैंकर से पकड़ा गया 600000 का गांजा मुख्य तश्कर फरार
हुसैनगंज/ फतेहपुर
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में बुधवार को रात में एसटीएफ का छापा पड़ा जिसमें एसटीएफ टीम ने छापा मारकर कुछ गांजा तस्करों को पकड़ा है लेकिन मुख्य गांजा तस्कर आरोपी मौके से फरार हो गया । आपको बता दें कि पूरे देश में चल रहे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वह छापा मारकर कहीं से कोई सूचना मिलती है तो मादक पदार्थों को बरामद करें और उचित कार्यवाही करें ।
यह भी पढ़े >> दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर ढाई लाख समेत दुकान की चोरी
इसी के दौरान हुसैनगंज पुलिस ने गांव चंदीपुर से गांजा तस्कर सहित लगभग छह लाख का गांजा बरामद किया है । लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह की टीम ने चंदीपुर गांव निवासी कुलदीप उर्फ लवली पुत्र रविंद्र लाल तिवारी के घर पर छापा मारा ,उन्हें किसी मुखबिर से सूचना मिली थी कि घर के खंडहर में पानी टैंकर खड़ा है जब एसटीएफ की टीम घर के अंदर गई तो देखा कि टैंकर के अंदर से गांजे के बोरे भरे हुए हैं।
मौका मिलते ही वहां से कुलदीप तिवारी भाग निकला पता लगा कि यहीं से तस्कर सोनभद्र के धुरावल थाना के धनावल गांव का रवि प्रकाश पांडे पुत्र उमेश और प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना के डिहवा सराय जगत सिंह गांव निवासी दशरथ वर्मा पुत्र जियालाल को गिरफ्तार किया एसटीएफ की टीम लगातार सर्विलांश के जरिए तस्करों को बराबर ट्रेस कर रही थी, अचानक गांव में पड़े छापे से और गाजा बरामद होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया उधर पुलिस का कहना है कि कुलदीप दिखावे के लिए सड़क निर्माण की ठेकेदारी का काम करता है, लेकिन उसके खिलाफ अन्य जनपदों में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इसे भी पढ़े >>>पुलिस गस्त के दौरान पकड़ा गया अपराधी
निरीक्षक प्रभारी सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । और मुख्य आरोपी कुलदीप तिवारी की तलाश की जा रही है ,अभी कुलदीप लगभग 3 माह पहले ही जेल से रिहा होकर घर आया था पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत लगभग 600000 है टैंकर में गांजा तस्कर 14 पैकेट बनाकर भरे थे वहां से दो मोबाइल दो आधार कार्ड और एक सफेद बाइक एसटीएफ की टीम ने बरामद कर लिया है ।