भाई की हत्या की आशंका थाने में दी तहरीर
Fear of brother’s murder was given in the police station,patti news,vajidpur news,vajidpur pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news
भाई की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में दिया प्रार्थना पत्र
पट्टी
गांव के एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से निकले व्यक्ति का एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब पता नहीं चला तो पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का रहने वाला तेज बहादुर पुत्र माताफेर ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया और बताया कि बीते 14 अगस्त को उसके भाई राजू को गांव के रहने वाला एक व्यक्ति अपने साथ मोटरसाइकिल से ले गया |
लेकिन उसका भाई घर नहीं लौटा तो उससे पूछताछ की गई जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम बताया और राजू को उनके साथ जाने की बात बताई और आनाकानी करते हुए बाद में उसे आने की बात कही । लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। 2 दिन पहले सुल्तानपुर के देवाढ जंगल में लापता युवक के टीशर्ट पाने की बात सामने आई ।
तब लापता युवक के भाई तेज बहादुर ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए और मामले में 2 लोगों को नामजद करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े >>> चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को आपदा राहत से आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया करायी जायेगी