दुर्गागंज में बवंडर से पीड़ितों को आर्थिक सहायता
Financial assistance to the victims of tornado in Durgaganj,durgaganj news,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh,bawandar news
चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को आपदा राहत से आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया करायी जायेगी-डीएम
—————–
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने तहसील रानीगंज अन्तर्गत दिनांक 20 अगस्त 2022 को दुर्गागंज क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफान में हुई जनधन हानि का सर्वे कराकर तत्काल आपदा राहत से आर्थिक सहायता दिलाये जाने का निर्देश दिया हैं।
तत्क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को सर्वे हेतु आदेशित किया। उपजिलाधिकारी रानीगंज के द्वारा कराये गये सर्वे के उपरान्त ज्ञात हुआ है कि सरायसेतराय, बाबूपट्टी, जयरामपुर, कसेरूआ, खमपुर दूबेपट्टी, पहाड़पुर, गजेहड़ा, खरवई, र्नकोट, नरहरपुर आदि गांव प्रभावित हुये है। इन गांवों में कुल 259 मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है तथा चक्रवाती तूफान से एक व्यक्ति के मृत्यु हुई एवं 03 घायल है |
इसके अतिरिक्त एक भैंस घायल हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में हुई जनधन हानि को आपदा राहत से आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया करायी जायेगी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया है इन गांवों में बिजली के तार एवं क्षतिग्रस्त हुये खम्भों को तत्काल ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
यह भी पढ़े >>> प्रतापगढ़ जिले में 22 अक्टूबर तक धारा १४४
>>> गावं में कार्य नहीं करोडो रुपये ख़ारिज
>>> विवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी पति गिरफ्तारी की लगाई गुहार
————————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित