firojabad -news-Ferozabad-killed-by-beating-and-beating-lover
प्रेमी को घर में बुलाकर पीट कर मार डाला फिरोजाबाद
आखिर कब सुधरेंगे लोग कब सीखेंगे इंसानियत ऐसी ही घटना फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना अंतर्गत मोहल्ला प्रेम नगर आसिफाबाद निवासी पवन कुमार जाटव 23 पुत्र किताब सिंह की मोहल्ला शांति नगर स्थित में एक घर में शुक्रवार की लगभग 3:00 बजे पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बड़े भाई आकाश की तहरीर पर पवन कुमार जाटव की प्रेमिका किरण सहित सात लोगों को नामजद तथा तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि पवन का संबंध रसूलपुर थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला शांति नगर निवासी किरण के साथ काफी दिन से चल रहा था पवन के भाई आकाश ने बताया कि पवन को बृहस्पतिवार की रात करीब 3:00 बजे उसकी प्रेमिका ने फोन द्वारा पवन को अपने घर बुलाया था जहां पर उसके परिजनों ने अन्य लोगों के साथ उसको पूरी तरह मारा पीटा था।
और वह लोग उनको इतनी बुरी तरह से पीट रहे थे कि उसकी का राहसे उसकी चीखें जब आसपास वालों को सुनाई दी तो उन लोगों ने फोन से स्थानीय पुलिस को सूचना दी जहां पर पहुंच इलाकाई पुलिस ने पवन को उन लोगों के चंगुल से छुड़ाकर जिला अस्पताल ले गई लेकिन गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गई।
यह भी पढ़े >>सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
>>>बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल
आकाश ने बताया कि गंभीर हालत में जब वह अपने भाई पवन से मिला तो पवन ने बताया कि इन लोगों ने हमारे साथ बहुत धोखेबाजी किया, और उसने बताया कि उसकी प्रेमिका किरण ने ही उसको फोन करके घर बुलाया था जहां पर घर पहुंचते ही उसके परिजनों ने उसे बंधक बनाकर उसे मारा पीटा था।