gajipur-news/hotal-par-chala-buldojar
गाजीपुर में विधायक मुख्तार की पत्नी और बेटों के होटलों पर चला बुलडोजर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के नाम से चलने वाला गजल होटल का अवैध हिस्सा गिरा दिया गया,
जिला प्रशासन की मौजूदगी में सुबह 6:38 से चली कार्यवाही में एडीएम और एसपी सिटी की मौजूदगी में सीढ़ी और पहला तथा अन्य हिस्सों को गिराने के बाद सारी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, इस कार्यवाही के समय वहां का नजारा कुछ अद्भुत था,
यह भी पढ़े >>चोरो ने किया दुकान साफ
जहां पर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा होटल के चारों तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। अवैध निर्माण के तहत एक सोची समझी साजिश के द्वारा स्वीकृत नक्शे को अनदेखी कर निर्माण कराया गया था लेकिन 8 अक्टूबर को उप जिलाधिकारी ने भूतल के कुछ हिस्से तथा पहले तल का पूरा हिस्सा गिराने का आदेश दिया था ,
इसे भी >>>चोर को पीटकर किया अधमरा
इसके बाद होटल के मालिक गानों को 1 हफ्ते का समय दिया गया था । लेकिन होटल संचालकों ने इसे अनदेखा करते हुए इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी वहां से डीएम कोर्ट में वाद दाखिल करने का आदेश दिया गया,
जिलाधिकारी कोर्ट में वाद दाखिल करने के बाद शनिवार देर शाम जिला अधिकारी की अगुवाई में बोर्ड की 8 सदस्यीय टीम ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपीलों को खारिज कर रही है इसके बाद शनिवार देर रात गजल होटल खाली करा लिया गया । तथा सुबह को ही पुलिस पीएसी के साथ ही आला अधिकारियों ने होटल के पास मोर्चा संभाल कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया
ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर