प्रतापगढ़ कबाड़ी पर गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
Gangster’s action will be taken on the scrap of Pratapgarh,pratapgarh news,kabadi news,hindi news,up pratapgarh news,
एसपी सतपाल ने दिए गैंगस्टर के कार्यवाई के आदेश—एसपी,चोरी की गाड़ियों से अर्जित संपत्ति होगी कुर्क—एसपी,पुलिस ने कबाड़ी सरगना इमरान समेत 6 को भेजा है जेल,पुलिस पूछताछ में कई और ट्रक चोरी का बेचने का खुलासा,पहले भी सरगना के गोदाम पर रेलवे पुलिस की हुई थी छापेमारी|
रेलवे का सरकारी सामान हुआ था बरामद,कबाड़ी की पैरवी में आये कई रसूखदारों को नही मिली सफलता,अपने रसूख के चलते शहर के बीचों-बीच फैला रखा था अवैध धंधे का बड़ा कारोबार,नगर कोतवाल सतेंद्र सिंह की कार्यवाई से रसूखदार कबाड़ी की बढ़ी मुश्किलें,कबाड़ के गोरख धंधे में संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मी एसपी के रडार पर |
मोबाइल फ़ोन उगलेंगे कबाड़ी के करतूतों का राज,कबाड़ी इमरान समेत 6 जेल जाने का मामला,चोरी की गाड़ी के मामले को प्रयागराज के उच्च अफसरो ने लिया संज्ञान,इमरान कबाड़ी की गैंग की मदद करने वाले साथियों और पुलिस कर्मियों का तैयार हो रहा खाका,मोबाइल के जरिये एसपी को मिले कई अहम जानकारी,जल्द ही संरक्षण देने पर भी हो सकती है बड़ी कार्यवाई|
अभी भी कई करीबी साथी कबाड़ी गैंग को बचाने के लिए कोतवाली और पुलिस का लगा रहे चक्कर,प्रयागराज और रेलवे पुलिस की भी रडार पर है कबाड़ी की यह गैंग,प्रतापगढ़ समेत आसपास जिले से गायब है कई ट्रक,एसपी ने गैगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाई का कोतवाल को दिया था निर्देश,कबाड़ी परिवार के कई और सदस्य भी पूछताछ में आ सकते है पुलिस की राडार पर,ट्रक काटते हुए इमरान समेत 6 की हुई थी गिरफ्तारी|
यह भी पढ़े >>> युवक की फांसी से लटकती मिली लाश नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस मौके पर
>>> घर के सामने बंधी गाय को चुरा ले गए चोर
>>> भदौना गांव निवासी सुरेश सरोज की जेठवारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में भीड द्वारा पीटने का वीडियो